26 सितंबर 2009
थाईलैंड खरीदेगा 35 हजार टन सोयामील
भारत थाईलैंड को 35 हजार टन सोयामील बेचेगा। यह सोयामील नवंबर में भेजा जाएगा। भारत सिंगापुर को तकरीबन 390 डॉलर प्रति टन के भाव पर सोयामील दो सौदों के तहत भेजेगा। उधर, मलेशिया अक्टूबर-नवंबर शिपमेंट के लिए 25 हजार टन अमेरिकी सोयामील की खरीद करेगा। इसकी कीमत 410 से 420 डॉलर प्रति टन आंकी गई है। सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े एक मार्केटिंग मैनेजर ने कहा कि वे कीमतों के बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन कीमत 410 से 420 डॉलर प्रति टन रह सकती है। उन्होंने कहा कि ये कीमत बहुत ज्यादा नहीं हैं जबकि सभी हलकों में यह उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय सोयामील की कीमतों में कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय सोयामील की हाजिर कीमत में 10 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 375 डॉलर के स्तर पर आ गई थी। इस बीच, इंडोनेशिया ने गेहूं के आयात का संकेत दिया है। इस गेहूं की डिलीवरी दिसंबर में होगी। व्यापारियों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण पूर्व एशिया को दिसंबर शिपमेंट के लिए 275 डॉलर प्रति टन की कीमत पर गेहूं उपलब्ध कराएगा। यह बीते हफ्ते की तुलना में 15 डॉलर प्रति टन अधिक है। अमेरिका में गेहूं की कीमतों में 10 रुपये प्रति टन की वृद्धि हुई है। व्यापारियों का कहना है कि मलेशिया और इंडोनेशिया गेहूं की खरीद दिसंबर में करेंगे। सिंगापुर में एक व्यापारी ने कहा कि इसके लिए अगले हफ्ते में डील की जाएगी। उन्होंने कहा कि मलेशिया को दिसंबर में एक लाख टन गेहूं और इंडोनेशिया को दो लाख टन गेहूं की आवश्यकता है।ताईवान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन ने अमेरिका से 38,170 टन गेहूं का आयात करने के लिए एक समझौता किया है। उधर, मलेशिया और इंडोनेशिया में ईद-उल-फितर के त्योहार के कारण मक्का के सौदे हो रहे हैं। मलेशिया अपने घरेलू मांगों की पूर्ति के लिए ब्राजील से मक्के का आयात किया है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें