14 सितंबर 2009
दीवाली तक 18000 रु. का लेवल छू सकता है सोना
मुंबई: आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और दीवाली के आसपास इसकी कीमत 18000 रुपये तक पहुंच सकती है। त्योहारी मौसम में मांग बढ़ने की वजह से यह बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री चैंबर एसोचैम ने यह उम्मीद जताई है। एसोचैम ने कहा है कि सोने की कीमतों में दीवाली के आसपास तक 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी और होने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन होने और शादी-ब्याह का मौसम भी शुरू होने की वजह से सोने की मांग में बढ़ोतरी होने से ऐसा होगा। फिलहाल सोने की कीमतों 16000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। एसोचैम का कहना है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर से सोने की ओर बढ़ने लगा है। इसकी वजह यह है कि बढ़ती महंगाई दर के दौर में सोने में निवेश अच्छा माना जाता है। शेयर बाजारों के ऊंचे लेवल पर जाने से भी इसके निवेशक सोने में निवेश की ओर अपना ध्यान दे रहे हैं। एसोचैम का कहना है कि वैसे लोग जो सोने में निवेश करना चाहते हैं उन्हें गोल्ड जूलरी खरीदने की बजाय सिंगापुर या दुबई से आयात होकर आने वाले गोल्ड बार खरीदना चाहिए। इंडस्ट्री चैंबर का कहना है कि बैंक से प्योर गोल्ड भी खरीदना महंगा है क्योंकि इसकी कीमत मार्केट प्राइस से करीब 25 परसेंट ज्यादा है। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें