लखनऊ September 03, 2009
राज्य की माया सरकार के काउंटर खोल कर सस्ती अरहर की दाल बेचने के फरमान के बाद उत्तर प्रदेश के थोक और फुटकर बाजारों में दाल की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
सूबे के सभी 70 जिलों में कर्मचारी कल्याण निगम के सभी डिपो इस समय अरहर की दाल बेच रहे हैं। राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के डिपो पर 70 रुपये किलो अरहर की दाल बेचना शुरू करने के बाद राजधानी सहित सूबे की सभी बड़ी मंडियों में अरहर की दाल 70 से 72 रुपये किलो बिकनी शुरु हो गई है।
इसके साथ ही राज्य सरकार के अरहर की दाल के थोक विक्रेताओं को जमाखोरी को लेकर आगाह करने के बाद भी दाल की कीमतों में गिरावट आयी है। गौरतलब है कि दाल मिलर्स एसोसिएशन की पहल पर लखनऊ और कानपुर में व्यापारी भी रिटेल काउंटर लगा कर सस्ती अरहर की दाल बेच रहे हैं।
राजधानी लखनऊ में जहां छह रिटेल काउंटरों पर 70 रुपये किलो के भाव पर दाल बेची जा रही है वहीं कानपुर में यही दाल 25 काउंटरों पर केवल 60 रुपये किलो के दाम पर बेची जा रही है। सरकार पहले से ही कर्मचारी कल्याण निगम के सूबे भर में खुले 151 डिपो पर बाजार भाव से 10 रुपये किलो सस्ती अरहर की दाल बेच रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्र कुमार छाबड़ा का कहना है कि सूबे भर की मंडियों में दाल की खासी कमी थी। राज्य सरकार के बाहर से 700 क्विंटल अरहर की दाल मंगाने के ऐलान के बाद दाल के स्टाक में सुधार हुआ है। (बीएस हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें