नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें गुरुवार को 7 महीने के टॉप पर 15,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। ग्लोबल मार्केट के रुझानों, फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर व्यापारियों द्वारा खरीदारी की वजह से सोने को सहारा मिला और यह इस साल के फरवरी के लेवल के करीब पहुंच गया। गुरुवार को सोने में 270 रुपये की तेजी देखने को मिली और यह 15,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि ज्वेलरी मेकर्स और स्टॉकिस्टों द्वारा सोने की जबरदस्त मांग से सोने में गुरुवार को खासी खरीदारी देखने को मिली।
दिल्ली के एक ज्वेलर राकेश आनंद ने बताया कि श्राद्ध के मद्देनजर हमारे पास ज्वेलरी के काफी ऑर्डर हैं और इस वजह से हम खरीदारी में जुटे हैं। श्राद्ध का पीरियड 15 दिनों तक चलता होता है, जिसमें हिंदुओं के लिए सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। आनंद कहते हैं कि दिवाली के मद्देनजर सितंबर और अक्टूबर में सोने की मांग में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मुंबई में 'अनंत चतुर्दशी' की वजह से बाजार बंद थे और इस वजह से यहां की खरीदारी भी दिल्ली शिफ्ट कर गई। स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर में 270-270 रुपये की बढ़त रही और ये क्रमश: 15,700 रुपए और 15,550 रुपये प्तति 10 ग्राम पर बंद हुए। चांदी हाजिर में 300 रुपये का उछाल रहा और यह 24,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी के सिक्के भी नई ऊंचाई पर बंद हुए। चांदी के सिक्कों में 100 रुपये की बढ़ोतरी रही और ये 30,800 (खरीद) और 30,900 (बिक्री) प्रति 100 पीस पर बंद हुए। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें