मुंबई September 03, 2009
निवेशकों द्वारा सोने में भारी निवेश किए जाने से गुरुवार को सोने की कीमतों में 2.98 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
ऐसे निवेशक, जिन्होंने डॉलर, कच्चे तेल और तांबे में निवेश किया था, उन्होंने सोने में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई, क्योंकि आने वाले समय में सोने के कारोबार को लेकर रुख काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है।
मुंबई के लोकप्रिय जवेरी बाजार में मानक सोने (स्टैंडर्ड गोल्ड) की कीमतें 455 रुपये की बढ़ोतरी के साथ प्रति 10 ग्राम 15,700 रुपये के स्तर पर जा पहुंची, जबकि शुध्द सोने (प्योर गोल्ड) की कीमतें भी प्रति 10 ग्राम 15320 रुपये के स्तर को छू गईं।
न्यूयार्क के हाजिर बाजार से मिले बेहतर संकेतों के बाद लंदन में भी सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कीमतें 987 डॉलर तक पहुंच गईं। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जापानी मुद्रा येन सात सप्ताह के अधिकतम स्तर पर पहुंच गई।
अमेरिका में निजी क्षेत्र में नौकरियों की स्थिति पर प्रकाशित ताजा रिपोर्ट के बाद निवेशकों ने डॉलर की धड़ाधड़ बिकवाली शुरू कर दी। इस रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सुधार की संभावना पर संदेह व्यक्त किया जाने लगा है।
दूसरी तरफ विश्लेषकों मेंकम से कम अगले 15 दिनों के लिए सोने में निवेश की संभावनाओं को लेकर मतभेद हैं, क्योंकि इस दौरान उपभोक्ता नई खरीदारी से दूर रह सकते हैं। शुक्रवार से 'श्राध्द पक्ष' शुरू हो रहा है, जो अगले 15 दिनों तक चलेगा। हिंदू धर्म में इस अवधि में खरीदारी से परहेज किया जाता है।
एक अग्रणी शोध कंपनी के विश्लेषक ने कहा 'चूंकि अगले 15 दिनों तक भारत में सोने की खरीदारी की रफ्तार धीमी रहेगी, इसलिए इस अवधि में सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है।' वहीं कई विश्लेषकों का मानना है कि भारत में सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी।
मुंबई स्थित आभूषण विक्रेता केतन सर्राफ कहते हैं 'चूंकि, इक्विटी और रियल एस्टेट के शेयरों का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है, ऐसे में सोने में निवेश निश्चित प्रतिफल दे सकता है।'
गुरुवार को 3 फीसदी चढ़ा सोना
मुंबई के जवेरी बाजार में स्टैंडर्ड गोल्ड की कीमतें 455 रुपये बढ़कर 15700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचीं न्यूयार्क के हाजिर बाजार से मिले बेहतर संकेतों से तेजीडॉलर, कच्चे तेल और तांबे से पैसा खींचकर निवेशकों ने सोने में किया निवेशजापानी मुद्रा का भी असर (बीएस हिन्दी)
04 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें