कुल पेज दृश्य

14 सितंबर 2009

पैदावार घटने से मूंगफली महंगी रहने की प्रबल संभावना

राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में नई मूंगफली की आवक शुरू हो गई है। इसके बावजूद भावों पर कोई खास कमी नहीं आAा इस बात को पुख्ता कर रहे हैं कि इस साल मूंगफली सस्ती नहीं बिकेगी। इसकी एक वजह यह भी यह है कि इस साल मूंगफली निर्यात में सुधार की संभावनाहै।खरीफ सीजन में रकबा घटने की आशंका से जुलाई के बाद से मूंगफली की कीमतों में अच्छा-खासा सुधार हुआ है। अगस्त में भी मूंगफली के भाव पांच-सात फीसदी की तेजी से जयपुर मंडी में 2600 से 2800 रुपये क्विंटल हो गए थे। इस समय भी नई-पुरानी मूंगफली 2800 से 3100 रुपये क्विंटल के भाव बिक रही है जबकि पिछले वर्ष इन दिनों मूंगफली के भाव 2300 रुपये क्विंटल तक उतर गए थे। वहीं नई मूंगफली 1800 रुपये क्विंटल तक बिक गई थी। हालांकि आवक बढ़ने के बाद इस साल भी भावों पर थोड़ा दबाव आना लाजिमी है। पर फिर भी मूंगफली किसी भी सूरत में 2000 रुपये क्विंटल से नीचे नहीं बिकेगी।दरअसल, इस साल निर्यात में कमी तथा खाद्य तेलों पर दबाव रहने से कुछ ही मौकों पर मूंगफली के भाव तीन हजार के ऊपर निकल पाए थे। इस कारण किसानों ने मूंगफली की बुवाई कम की है। इससे देशभर में खरीफ सीजन के दौरान मूंगफली का रकबा 15 फीसदी से ज्यादा घटने का अनुमान है। यह देखते हुए अभी से ही पंजाब, हरियाणा से मूंगफली की मांग निकल रही है। इससे राजस्थान की मंडियों में मूंगफली के भाव लगातार 2800 रुपये क्विंटल के ऊपर बने हुए हैं। हालांकि अब नई मूंगफली की आवक बढ़ रही है। पर सिकाई वालों की मांग बनी रहने से दिवाली तक भावों में ज्यादा गिरावट के आसार कम हैं। उल्लेखनीय वर्ष 2008-09 के दौरान देश में मूंगफली उत्पादन लगभग 73 लाख टन होने का अनुमान है। पूर्व वर्ष की तुलना में यह करीब बीस फीसदी कम था। ऐसे में खरीफ सीजन में रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 41।35 लाख हैक्टेयर से घटकर 33.11 लाख हैक्टेयर रह जाने से इस साल मूंगफली की पैदावार पिछले वर्ष से कम होने की आशंका है।मूंगफली उत्पादन रबी और खरीफ दोनों में किया जाता है। लेकिन 75 फीसदी मूंगफली का उत्पादन खरीफ सीजन में ही होता है। इस वजह से खरीफ सीजन में पैदावार घटने के अनुमान के चलते मूंगफली के भाव नवंबर के बाद 3200 से 3400 रुपये क्विंटल होने की संभावना प्रबल हो गई है। वहीं एपीडा की ओर से किए जा रहे प्रयासों से इस साल मूंगफली निर्यात बढ़ने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। पिछले वर्ष देश से 2.50 से 2.75 लाख टन मूंगफली का निर्यात हुआ था। मूंगफली का निर्यात ज्यादातर गुजरात से ही हो रहा है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: