कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2009

सोने पर चढ़ा लंदन का पानी

मुंबई September 08, 2009
लंदन के बाजार में सोने के हाजिर भाव ने 1,000 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा क्या पार किया, देसी बाजारों में भी यह कीमती धातु रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई तक उछल गई।
अर्थव्यवस्था की सुस्ती और महंगाई की मार के बीच निवेशकों का प्यार सोने पर बरसा और मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बनाकर 15,875 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई।
शुद्ध सोना भी इस मामले में पीछे नहीं रहा और उसका भाव भी 15,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। राजधानी के बाजार में भी सोने ने नया इतिहास बना दिया। सोने का भाव यहां 16,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गईं।
सोने की कीमतों में मंगलवार को प्रति औंस 1,000 डॉलर के स्तर को पार कर जाने के साथ ही भारत में इसकी मांग में कमी आने का अंदेशा बढ़ गया है। कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है और इसे देखते हुए खरीदारों के हड़बड़ी में आकर सोने की खरीदारी करने से मांग में और ज्यादा तेजी आ सकती है।
इस साल फरवरी के बाद सोने की कीमत ने पहली बार 1,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार किया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने में संभावित देरी और डॉलर में आई कमजोरी के मद्देनजर निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश का जरिया मानते हुए इसमें बड़े पैमाने पर निवेश किया है।
भारत में सोने की मांग में अगस्त से अक्टूबर के बीच में तेजी आती है। इस दौरान दशहरा, दीवाली और धनतेरस के मौके पर लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। मुंबई के ऋध्दि सिध्दि बुलियन लिमिटेड के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी कहते हैं, 'मांग में 50 फीसदी तक की कमी आने के आसार हैं क्योंकि कीमतें जिस तरह आसमान छू रही हैं, उसे देखते हुए लोग सोने की खरीदारी कम ही करेंगे।'
वर्ष 2008 में सोने के आभूषणों की मांग में भारत की हिस्सेदारी 20 फीसदी रही थी। मगर फरवरी 2009 में सोने की कीमतें 1,000 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई थीं तबसे इसमें गिरावट आती रही। डीलरों ने रविवार को आशंका जाहिर की थी कि ऊंची कीमतों और मंदी की वजह से 2009 में सोने का आयात कम होकर 460 से 550 टन के बीच रह सकता है।
2008 में भारत में 712 टन सोने का आयात हुआ था। मुंबई की एक शोध फर्म बी एन वैद्य एंड एसोसिएट्स में विश्लेषक भार्गव वैद्य कहते हैं, 'मौजूदा कीमत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली। हम सोने के 990 से 960 डॉलर प्रति औंस तक आने का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद इसकी कीमतें 890 से 910 डॉलर प्रति औंस तक जाने का इंतजार करेंगे।'
सोना हो गया और भी सलोना
लंदन में 1,000 डॉलर प्रति औंस से आगे गया सोनाभारत में भी 16,000 रुपये प्रति तोले के रिकॉर्ड भाव के पास घूमता रहा सोनाराजधानी में 16,200 रुपये प्रति तोले का बनाया रिकॉर्ड त्योहारों पर हल्की रह सकती हैं खरीद, निवेशकों को ही अब पसंद आएगा सोना (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: