18 सितंबर 2009
इस तेजी में भी लोग जमकर खरीद रहे हैं सोना
नई दिल्ली : सोने की कीमतों में भले ही आग लगी हुई है, लेकिन लोग इस दौर में भी सोना खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल सोने के खरीदारों को लग रहा है कि शादी और फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। मुंबई के पी। एम. शाह ज्वेलर्स के दिनेश जैन कहते हैं कि जो लोग खरीदारी के लिए कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे, उन्होंने खरीदारी शुरू कर दी है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जैसे-जैसे त्योहारी सीजन पास आएगा, वैसे-वैसे सोने में और तेजी देखने को मिलेगी। जैन के मुताबिक, मार्केट में अभी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां तक कि लोग श्राद्ध (हिंदुओं के लिए शुभ नहीं माना जाने वाला वक्त) के मौके पर जमकर सोना खरीद रहे हैं। श्राद्ध कल यानी शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 15,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि ग्लोबल मार्केट में 1,022 डॉलर प्रति आउंस (28.34 ग्राम रहा। ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी असोसिएशन के चेयरमैन अशोक मीनावाला कहते हैं कि सोने को लेकर लोगों की मानसिकता में बदलाव देखने को मिला है और वे अब जेवर के अलावा इसे निवेश का विकल्प भी मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल की पहली तिमाही में जूलरी की बिक्री थोड़ी धीमी रही, लेकिन उसके बाद इसकी बिक्री में रफ्तार देखने को मिली और पूरे कारोबारी साल में यही ट्रेंड देखने को मिलेगा। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें