कुल पेज दृश्य

18 सितंबर 2009

सोने ने छुआ 16,210 रुपये का नया शिखर

मुंबई /लंदन। विदेशी बाजार में सोने के भाव बुधवार को डेढ़ साल के उच्चतम स्तर 1022।72 डॉलर को छूने के बाद 1015.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। अमेरिकी डॉलर में गिरावट तथा निवेशकों का सोने की ओर रुझान बढ़ने से ही इसमें तेजी आई है। विदेशी बाजारों में तेजी आने से घरेलू बाजार में भी इसके भाव 16,210 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन के अनुसार घरेलू बाजारों में मौजूदा तेजी विदेशी प्रभाव से आई है। बुधवार को सोने के भाव 190 रुपये बढ़कर 16210 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। जैन का कहना है कि भाव लगातार बढ़ने से ग्राहक सोना खरीदने के बजाय बेचने में ज्यादा दिलचस्पी लेंगे। (ब्यूरो/रॉयटर्स)

कोई टिप्पणी नहीं: