कुल पेज दृश्य

12 सितंबर 2009

नई फसल आने से पहले विश्व बाजार में कॉफी के भाव गिर

भारत सहित कई देशों में अक्टूबर में कॉफी की नई फसल आने से पहले ही वैश्विक बाजार में कॉफी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है।इंटरनेशनल कॉफी ऑर्गेनाइजेशन (आईसीओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि कॉफी की औसत कीमत जुलाई के मुकाबले अगस्त में ज्यादा रही है। फिर भी फिलहाल कॉफी की कई देशों में नई फसल जल्द आने की संभावनाओं के चलते गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक डेली आईसीओ कंपोजिट इंडीकेटर में कॉफी के भाव अगस्त के दौरान 10।44 फीसदी गिरकर 117.45 सेंट प्रति पाउंड (एक पाउंड में 454 ग्राम) रहे जबकि गत वर्ष अगस्त में भाव 131.14 सेंट प्रति पाउंड थे। कॉफी की चार श्रेणियों कोलंबियन माइल्ड अरेबिका, अन्य माइल्ड अरेबिका, ब्राजीलियन एवं अन्य नेचुरल अरेबिका और रोबस्ता कॉफी की दैनिक सूचकांक कीमतें अगस्त के आखिरी दो सप्ताह एवं सितंबर के पहले सप्ताह में गिरी हैं। हालांकि आईसीओ ने कहा है कि कॉफी में यह गिरावट सीमित ही रहेगी क्योंकि कॉफी निर्यातक देशों में पिछला स्टॉक काफी कम रहने की संभावना है। ऐसे में आपूर्ति और मांग का संतुलन काफी कमजोर रहेगा। आईसीओ के आंकड़ों के मुताबिक न्यूयॉर्क कॉफी एक्सचेंज में कॉफी के औसत भाव पिछले तीन सप्ताह में 144.26 सेंट प्रति पाउंड से 8.46 फीसदी गिरकर 132.05 सेंट्स प्रति पाउंड रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी की वैश्विक खपत के 2008 के आंकड़े दर्शाते हैं कि कॉफी का बाजार काफी विस्तृत हो गया है। लंबी अवधि के नजरिये से देखें तो कॉफी की मांग तेज बनी रहेगी क्योंकि उभरते हुए बाजारों में भी कॉफी के नए उपभोक्ता उभर रहे हैं। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: