कुल पेज दृश्य

12 सितंबर 2009

फिर चमककर 16200 रुपये पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा और इसमें 140 रुपए की तेजी दर्ज की गई। हालिया उछाल के बाद सोने की कीमतें 16,020 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई हैं। जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें 1,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने के बाद निवेशकों ने एक बार फिर बुलियन मार्केट का रुख किया। इस बीच चांदी की कीमत में 600 रुपए की तेजी आई और यह 26,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दो कारोबारी सीजन में सोने की कीमतों में नरमी रहने के बाद निवेशकों द्वारा सोने की जोरदार खरीदारी करने से इसकी कीमतों में तेजी वापस आई है। हालांकि, श्राद्ध पक्ष की वजह से स्टॉकिस्ट और रीटेल ग्राहक सोने की खरीदारी से बच रहे हैं।
दिल्ली स्थित एक बुलियन कारोबारी राकेश आनंद ने बताया, 'पिछले तीन कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के कारण निवेशकों के पास बुलियन में पैसा लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।' उन्होंने बताया कि आने वाले त्योहारी सीजन और 19 सितंबर से शुरू होने वाले शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है। लंदन के बुलियन मार्केट में सोना 1,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गया है और हेजिंग के मामले में यह कारोबारियों के लिए बेहतर साधन साबित हो रहा है। बुलियन मार्केट में स्टैंडर्ड गोल्ड और ऑर्नामेंट, दोनों की कीमतों में 140 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इस उछाल के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 16,020 रुपए और 15,870 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, सॉवेरन में 50 रुपए की उछाल आई और इसकी कीमतें 12,900 प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गईं। (इत हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: