कुल पेज दृश्य

01 अगस्त 2009

अगस्त से सोने की मांग में तेजी आने की उम्मीद

मुंबई- भारत में बहुमूल्य धातु सोने की मांग में अगस्त से तेजी आने के आसार हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के मुताबिक उपभोक्ताओं के पास नकदी आने से बिक्री बढ़ सकती है। पिछले दिनों सोने की मांग में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई थी। डब्ल्यूजीसी के भारतीय उपमहाद्वीप के एमडी अजय मित्रा का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में सोने की कीमतें 14,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर के आसपास बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस कीमत पर ग्राहक खरीदारी में रुचि दिखाएंगे। मित्रा ने कहा, 'हमारे अनुमान के मुताबिक मांग अच्छी रहेगी।' मई में हुए आम चुनाव के कारण बाजार में करीब 100 अरब रुपए आए हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं के पास खरीदारी करने के लिए पर्याप्त नकदी है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17.7 टन सोने की खपत हुई है। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-जून अवधि में बिक्री घटकर 50 फीसदी तक रह गई है। मित्रा का कहना है, 'मेरी समझ से इस साल सोने का आधार मूल्य 14,000 रुपए हो गया है। भारतीय ग्राहक लगातार छह महीने से किसी भाव को देखते हुए उसके आदी हो जाते हैं। ऐसे में अगस्त के बाद ग्राहक इसी भाव पर अपनी खरीदारी करने का मन बनाएंगे।'
इस बीच लगातार दो सत्रों में तेज गिरावट के बाद सोना शुक्रवार को 80 रुपए की तेजी के साथ 14,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आने वाले महीने त्योहारों और शादियों के हैं, इसे देखते हुए स्टॉकिस्ट और गहने बनाने वाले व्यापारी सोने की खरीदारी कर रहे हैं। उधर, चांदी के भाव में भी तेजी है। शुक्रवार को चांदी 400 रुपए की तेजी के साथ 22,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। स्टैंडर्ड सोना और ज्वैलरी 80 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 14,950 रुपए और 14,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। वहीं सॉवरेन 12,450 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह से चांदी का साप्ताहिक डिलीवरी 510 रुपए की तेजी के साथ 22,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सिक्का भी 100 रुपए की तेजी के साथ 29,400 रुपए प्रति 100 सिक्के पर पहुंच गया। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: