कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2009

कच्चे माल की कमी से घट सकता है सिंथेटिक रबर का उत्पादन

एथिलीन के बाईप्रोडक्ट (उप-उत्पाद) और सिंथेटिक रबर के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख रॉ मेटीरियल ब्यूटाडीन की अमेरिका में आपूर्ति काफी कम चल रही है। उद्योग जगत से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के छंटने तक अमेरिका में ब्यूटाडीन की किल्लत बनी रहेगी। ऐसे में अमेरिका में सिंथेटिक रबर का उत्पादन प्रभावित हो सकता है।ह्मूस्टन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिंथेटिक रबर प्रोड्यूसर्स (आईआई एसआरपी) के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स मैक्ग्रा ने कहा कि ब्यूटाडीन की आपूर्ति कमजोर बनी हुई है और यह अमेरिका में आर्थिक स्थिति सुधरने तक कमजोर ही बनी रह सकती है। आईआईएस आरपी सिंथेटिक रबर उद्योग को प्रायोजित करता है और सिंथेटिक रबर उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करता है जो विश्व का करीब 95 फीसदी सिंथेटिक रबर उत्पादन करते हैं। मैक्ग्रा ने कहा कि अमेरिका में आर्थिक संकट के कारण एथिलीन का उत्पादन करने वाली इकाइयां या तो बंद हो गई हैं या पिछले वर्ष से उनका उत्पादन घट गया है।उद्योग जगत के अनुसार अमेरिका के एथलीन उत्पादन में 2009 की पहली छमाही में 13.5 फीसदी की गिरावट आई है। ब्यूटाडीन का उत्पादन पूरी तरह एथलीन पर ही निर्भर है, ऐसे में इसका उत्पादन बढ़ना अब आर्थिक स्थिति में सुधार पर ही निर्भर है। अमेरिकी कंसल्टेंसी केमिकल मार्केट एसोसिएट्स इंक. में एथिलीन स्टडीज के डायरेक्टर जॉन स्टेकला ने कहा कि अमेरिका में एथिलीन की मांग फिलहाल काफी कम है। पिछले वर्ष से एथिलीन का उत्पादन करने वाले चार-पांच प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। पिछले जून से ही ब्यूटाडीन की अमेरिका में कमी चल रही है। कारोबारियों का कहना है कि सिंथेटिक रबर उत्पादक ब्यूटाडीन की कम आपूर्ति के कारण परेशान हैं और आयात से अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं।नेचुरल रबर की आपूर्ति 4.6 फीसदी गिरीसिंगापुर। इस वर्ष नेचुरल रबर की वैश्विक आपूर्ति जनवरी-दिसंबर 2008 के मुकाबले 4.6 फीसदी कम रहने का अनुमान है। नेचुरल रबर उत्पादक देशों के संगठन ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। 2009 की पहली छमाही में थाईलैंड का उत्पादन गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी कम रहने का अनुमान है। भारत में उत्पादन 11 फीसदी और वियतनाम में 7 फीसदी घटने का अनुमान है। इंडोनेशिया में 6त्न और मलेशिया में 33त्न गिरावट की संभावना है। (एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं: