कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2009

... और सस्ता होगा सोयाबीन

मुंबई August 19, 2009
पिछले एक सप्ताह से सोयाबीन उत्पादक राज्यों में जारी बरसात से फसल अच्छी होने की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
पिछले साल की अपेक्षा इस बार देश में सोयाबीन की बुआई भी करीबन 3 फीसदी ज्यादा क्षेत्र में हुई है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी सोयाबीन का उत्पादन करीबन 15 फीसदी अधिक रहने की बात की जा रही है।
जिसे देखते हुए जानकार मानते हैं कि अगले महीने सोयाबीन की कीमतें लगभग 15 फीसदी तक लुढ़क सकती हैं। कृषि मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस बार सोयाबीन की बुआई 93 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है जबकि पिछले साल 91.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की गई थी।
सोयाबीन उत्पादक प्रमुख्य राज्य मध्य प्रदेश में 52 लाख हेक्टयर और महाराष्ट्र एवं राजस्थान में 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है इसके अलावा आंध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से भी अच्छी बुआई की खबरें मिल रही हैं।
बुआई के बाद बरसात न होने से फसल कमजोर होने की आशंका होने लगी थी, क्योंकि सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ने लगे थे लेकिन इंद्र भगवान की दोबारा मेहरबानी से फसल जोरदार होने की उम्मीद जगी है। इस बार देश में सोयाबीन का उत्पादन 95 से 103 लाख टन होने की उम्मीद की जा रही है जबकि पिछले साल 98.90 लाख टन उत्पादन हुआ था।
शेयरखान कमोडिटी के रिसर्च हेड मेहुल अग्रवाल के अनुसार देश के अंदर सोयाबीन का रकबा बढ़ा है, पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात ने फसल को मजबूत कर दिया है जिससे उत्पादन पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होगा। सोयाबीन का उत्पादन दूसरे सोया उत्पादक देशों में भी अच्छी है जिसको देखते हुए इस बार रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है। जिसका फर्क कीमतों में भी दिखाई देगा।
अग्रवाल के अनुसार आने वाले महीनों में सोयाबीन 2000-2050 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि इस समय इंदौर मंडी में सोयाबीन 2300-2325 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है जबकि एनसीडीईएक्स में सोयाबीन का भाव 2250 रुपये प्रति क्ंविटल (दिसंबर अनुबंध) है।
वर्ष 2009 में दुनियाभर में तिलहन का रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है। शेयरखान कमोडिटी रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर इस साल तिलहान का उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़ सकता है। इस बार 4226 लाख टन का उत्पादन होने की बात कही जा रही है, जो रिकॉर्ड उत्पादन होगा। तिलहन में सोयाबीन का उत्पादन सबसे ज्यादा होने की बात कही जा रही है।
पिछले साल की अपेक्षा सोयाबीन का उत्पादन 14.7 फीसदी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। सोयाबीन का ग्लोबल उत्पादन 2421 लाख टन होने के आसार हैं। सोयाबीन उत्पादक प्रमुख देश अमेरिका और ब्राजील में भी रिकॉर्ड उत्पादन होने की बात की जा रही है।
अमेरिकन कृषि विभाग (यूएसडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 871 लाख टन और ब्राजील में 600 लाख टन सोयाबीन होने की बात कही जा रही है जबकि पिछले साल अमेरिका में 810 लाख टन और ब्राजील में 579 लाख टन उत्पादन हुआ था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: