कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2009

धान और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

मुंबई August 20, 2009
सरकार ने धान और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। सूखे से उत्पादन में होने वाली गिरावट की आशंका को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यह फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया। सरकार ने उम्मीद जताई है कि इससे किसानों को राहत मिलेगी। अब सामान्य धान का समर्थन मूल्य 950 रुपये प्रति क्विंटल होगा जबकि ए-ग्रेड के धान के लिए यह 980 रुपये होगा। वहीं तूहर दाल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। जबकि मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2,520 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,760 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: