दालों के भाव भी इन दिनों आसमान छू रहे हैं। खासकर अरहर की दाल तो रिटेल में 80 रुपये से ज्यादा के भाव बिक रही है। परेशानी की बात यह है कि कीमतों में लगी यह आग दिसंबर तक ठंडी होने की उम्मीद नहीं है। वर्ष 2008-09 में देश में अरहर उत्पादन में करीब सात लाख टन की कमी आई थी। सरकारी एजेंसियों के साथ प्राइवेट आयातकों ने आयात भी पिछले साल से कम किया। मांग और सप्लाई में अंतर होने के कारण ही थोक बाजार में अरहर के दाम 54-59 रुपये और फुटकर में 82-85 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। इस समय म्यांमार के पास स्टॉक कम है जबकि घरेलू फसल की आवक नवंबर-दिसंबर में बनेगी। इसलिए अरहर की मौजूदा कीमतों में अभी गिरावट आने की संभावना नहीं है।
कृषि मंत्रालय के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2008-09 में देश में अरहर का उत्पादन 23 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 30 लाख टन रहा था। सूत्रों के अनुसार सरकारी कंपनियों ने लगभग 1.25 लाख टन और प्राइवेट कंपनियों ने एक लाख टन अरहर का आयात किया है। पिछले साल अरहर का 2.5 लाख टन का आयात हुआ था। दलहन आयातक संघ के अध्यक्ष के. सी. भरतिया ने बताया कि म्यांमार में अरहर का उत्पादन तीन लाख टन का होता है। पिछले साल म्यांमार में भी उत्पादन कम रहा था। इस समय म्यांमार के पास मात्र 50 हजार टन का स्टॉक बचा हुआ है जबकि म्यांमार में नई फसल की आवक जनवरी-फरवरी में बनेगी। इसीलिए म्यांमार के निर्यातकों ने लेमन अरहर के दाम बढ़ाकर 1230-1240 डॉलर प्रति टन (मुंबई पहुंच) कर दिये हैं। उधर तंजानिय में नई फसल की आवक अक्टूबर-नवंबर महीने में बनेगी। वहां के निर्यातक अक्टूबर-नवंबर डिलीवरी के भाव 1105-1110 डॉलर प्रति टन बोल रहे हैं। तंजानिया में अरहर का उत्पादन मात्र 40-45 हजार टन का ही होता है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहली जून से 29 जुलाई तक महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मानसून 35 फीसदी, विदर्भ में 17 फीसदी, आंध प्रदेश के तटीय इलाकों में 41 फीसदी, रायलसीमा में 44 फीसदी और तेलंगाना में 51 फीसदी सामान्य से कम रहा है। बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनिल बंदेवार ने बताया कि घरेलू मंडियों में अरहर का स्टॉक सीमित मात्रा में ही बचा हुआ है। मानसून की कमी से नई फसल का प्रति हैक्टेयर उत्पादन गिरने की आशंका बन गई है। (Business Bhaskar....R S Rana)
05 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें