कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2009

धान का एमएसपी बढ़ाने की तैयारी

देश के अधिकांश हिस्से में सूखे की स्थिति के चलते धान की फसल की लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई सरकार किसानों को धान के ऊंचे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में करने की तैयारी में है। एमएसपी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल तक का बोनस देने पर विचार किया जा रहा है। इसके चलते किसानों को धान की कीमत 1000 रुपये से अधिक मिलने की संभावना है। सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कृषि मंत्रालय ने खरीफ फसलों के एमएसपी का प्रस्ताव कैबिनेट सचिवालय को भेज दिया है। उक्त सूत्र के मुताबिक आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की अगली बैठक में यह प्रस्ताव विचार के लिए रखा जा सकता है। इस प्रस्ताव में धान के एमएसपी के लिए कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सामान्य धान के लिए 950 रुपये और ग्रेड ए के लिए 980 रुपये प्रति क्विंटल की सिफारिश को स्वीकार किया गया है। सूखे के चलते किसानों की बढ़ रही लागत की भरपाई के लिए उन्हें बोनस देने की बात भी इस प्रस्ताव में शामिल है। हालांकि इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय ने विरोध का रुख अख्तियार कर रखा है। उसका तर्क है कि ऊंचे एमएसपी के चलते चावल की सरकारी खरीद कीमत बढ़ जाएगी और इससे खाद्य सब्सिडी में बढ़ोतरी होगी। राज्यों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को धान के लिए 1050 रुपये प्रति क्विंटल का दाम देने की बात केंद्र सरकार से कही है। केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर मांगी गई राय पर पंजाब ने कहा है कि एमएसपी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस किसानों को दिया जाना चाहिए। जिसके चलते किसानों को मिलने वाली कीमत 1050 रुपये प्रति क्विंटल बन जाती है।पिछले साल सरकार ने धान के लिए 850 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया था। इसके ऊपर किसानों को 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया गया था जिसके चलते उन्हें सामान्य धान के लिए 900 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत मिली थी। ग्रेड ए धान के लिए किसानों को बोनस सहित कुल 930 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत मिली थी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: