कुल पेज दृश्य

14 अगस्त 2009

आयातित चीनी से बिक्री कर हटाने की मांग

नई दिल्ली August 13, 2009
चीनी कारोबारियों ने आयातित चीनी की बिक्री को कर मुक्त करने की मांग की है।
उनका कहना है कि चीनी की कीमत पर लगाम के लिए इस जिंस को सभी प्रकार के करों से मुक्त कर दिया जाना चाहिए। दूसरी तरफ चीनी में मजबूती का रुख कायम है और इसकी कीमत थोक बाजार में 31 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है।
पिछले 10 दिनों में चीनी के दाम में 5.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। चीनी के व्यापारियों ने बताया कि सरकार चीनी के आयात पर जोर दे रही है। लेकिन बाजार में आयातित चीनी की बिक्री पर कारोबारियों को 4 फीसदी का कर देना होता है।
चीनी के थोक कारोबारी विक्की गुप्ता कहते हैं, ब्राजील समेत पूरे विश्व में चीनी में तेजी के कारण आयातित चीनी की कीमत पहले से ही काफी ऊंची है। ऊपर से 4 फीसदी की बिक्री कर लगाने से उपभोक्ताओं को काफी अधिक कीमत पर चीनी की खरीदारी करनी पड़ेगी।
सरकार ने कच्ची चीनी के शुल्क मुक्त आयात की अवधि अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं सरकार की तरफ से निजी आयातकों को नवंबर तक 10 लाख टन सफेद चीनी का शुल्क मुक्त आयात करने की भी इजाजत दी गयी है। कारोबारियों की यह भी शिकायत है कि उत्तर प्रदेश में अन्य जिंसों की तरह चीनी पर भी प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: