कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2009

महाराष्ट्र में पहले शुरू होगी पेराई

मुंबई August 06, 2009
महाराष्ट्र में चीनी मिल त्योहारी मौसम में चीनी की कमी को दूर करने के लिए सामान्य अवधि से एक महीने पहले ही गन्ने की पेराई शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया जिसमें गन्ने की क टाई मध्य सितंबर से ही शुरू करने देने की बात कही गई है ताकि पेराई का काम 1 अक्टूबर से शुरू किया जा सके।
राज्य में गन्ने की पेराई का काम 1 नवंबर से शुरू होता है। राज्य में पंजीकृत 193 चीनी मिलों ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन इस साल इनमें से कुछ मिल गन्ने का रकबा कम होने से इसकी आपूर्ति पर पड़ने वाले असर को देखते हुए अपना काम शुरू नहीं कर सकते हैं।
राज्य में इस साल गन्ने के रकबे में गिरावट आई है और यह 50.4 लाख हेक्टेयर से गिरकर 44 लाख हेक्टेसर रह गया है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में चीनी मिल पेराई से पहले होने वाले सभी क्रियाकलापों पर अपनी जरूरत केहिसाब से नियंत्रण रखते हैं। इसके उलट गन्ने के एक और बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ने के फसल की कटाई और इसे मिलों तक पहुंचाने का जिम्मा किसानों पर होता है।
राज्य में गन्ने के फसल की जल्दी कटाई संभव है, क्योंकि किसान फ सल को 12-14 महीने तक खेत में लगा छोड़ते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में यह अवधि मात्र 8-10 महीने की होती है। कोटक कमोडिटी सर्विसेस लिमिटेड के अमोल तिलक का कहना है कि हालांकि, इससे कुल उत्पादन (रिकवरी) में कमी आ सकती है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गन्ने की सबसे ज्यादा यानी 11.5 प्रतिशत रिकवरी होती है जबकि अन्य राज्यों में यह आंकडा 9.5-11 फीसदी के बीच है। दूसरी तरफ, एक वरिष्ठ उद्योग अधिकारी ने कहा कि चीनी मिलों की पिछले साल का गन्ने का भंडार समाप्त हो रहा है और कुल भंडारण 35-4 लाख टन रहने की संभावना है।
पिछले साल देश में चीनी का उत्पादन घटकर लगभग आधा यानी 147 लाख टन रह गया था जबकि देश में कुल चीन की खपत 230 लाख टन है। हालांकि पिछले साल के भंडार की मदद से देश घरेलू खपत से निपटने के लिए पुरी तैयार है।
सत्र 2009-10 के दौरान देश में कुछ चीनी उत्पादन अनुमानित तौर पर 175-180 लाख टन रहने का अनुमान है। सरकार के चीनी के निशुल्क आयात की अनुमति देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि चीनी मिल 45 लाख टन कच्ची चीनी का आयात करेंगी, जिसे परिष्कृत कर बाजार में बेचा जाएगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: