कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2009

चीनी हुई कसैली

नई दिल्ली August 03, 2009
चीनी का थोक बाजार सोमवार को अचानक तेज हो गया।
बाजार खुलते ही चीनी की कीमत में पिछले शुक्रवार के मुकाबले 10 फीसदी की बढ़ोतरी आ गयी। थोक बाजार में चीनी के उठाव में भारी तेजी दर्ज की गयी। पिछले एक माह से चीनी की थोक कीमत 24-25 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कायम थी।
इस तेजी के पीछे चीनी की कमी को लेकर संसद में सरकार की स्वीकृति को जिम्मेदार माना जा रहा है। दिल्ली के थोक चीनी कारोबारियों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम तक चीनी के थोक भाव 25-25.50 रुपये प्रति किलोग्राम थे। सोमवार को यह भाव 28 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि खुदरा बाजार में थोक बाजार के मुकाबले 2-5 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक कीमत होती है। कारोबारियों का कहना है कि दो दिनों के अंतराल पर इस प्रकार की तेजी पिछले एक साल में पहली बार आई है।
पिछले साल जुलाई माह के दौरान चीनी की कीमत 16 रुपये प्रति किलोग्राम से 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। उन्होंने बताया कि गत 31 जुलाई को कृषि मंत्री शरद पवार ने संसद में चीनी की कमी की बात कही थी। दो दिनों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी कृषि मंत्री के बयान का ही नतीजा है।
दया शुगर के सलाहकार डी.के. शर्मा कहते हैं, 'अब तक मिल मालिक और कारोबारी ही चीनी की कमी के बारे में कह रहे थे लेकिन अब सरकार भी इस बात को मान रही है। ऐसे में बाजार पर फर्क तो पड़ेगा।' हालांकि सरकार ने गत 31 जुलाई को इस बात का भी ऐलान किया था कि अगले नवंबर तक निजी कारोबारी भी 10 लाख टन तक सफेद चीनी का शुल्क मुक्त आयात कर सकते हैं।
इस संबंध में चीनी के थोक कारोबारी विक्की गुप्ता कहते हैं, 'सरकार ने निजी कारोबारियों को सफेद चीनी आयात क रने की इजाजत तो दे दी, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।'
गुप्ता यह भी कहते हैं कि सरकार ने चीनी की स्टॉक सीमा लागू करने का अधिकार राज्य सरकार को दे रखा है। और कई राज्यों में स्टॉक सीमा लागू नहीं की गयी है। ऐसे में उन राज्यों में धड़ल्ले से चीनी की जमाखोरी होने की आशंका है।
दिल्ली में एक कारोबारी एक माह के लिए 200 टन चीनी का स्टॉक रख सकता है। वर्ष 2008-09 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान कुल 150 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। इस्तेमाल के लायक पिछले साल की 40-50 लाख टन चीनी भी सरकार के पास है। जबकि सालाना घरेलू खपत 220 लाख टन है।
चीनी कम होने की सरकारी स्वीकृति से आई उछालशुक्रवार के 25-25.50 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में सोमवार को भाव हुआ 28 रुपये प्रति किलोग्राम (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: