कोच्चि July 31, 2009
मसालों के निर्यात में इस साल अप्रैल-जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। जबकि कीमत के लिहाज से यह गिरावट 12 फीसदी की रही।
वर्ष 2008 के अप्रैल-जून के दौरान निर्यात में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। इस दौरान कुल 148,550 टन मसालों का निर्यात किया गया। कीमत के लिहाज से इस अवधि में 28 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था और कुल 1375 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया।
वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान मसालों के कुल निर्यात में 19 फीसदी का इजाफा रहा। पूरे वित्त वर्ष में कुल 470,520 टन मसालों का निर्यात किया गया जिससे 5300.25 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस साल अप्रैल-जून के दौरान कुल 122,515 टन मसालों का निर्यात किया गया जिससे 1230.18 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।
जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान कुल 150,920 टन मसालों का निर्यात किया गया था जिससे 1400.80 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। छह साल में पहली बार मसालों के निर्यात में मात्रा एवं कीमत दोनों ही लिहाज से गिरावट दर्ज की गयी है। मसालों के निर्यात में मिर्च का योगदान 19 फीसदी, हल्दी का 8 फीसदी है।
इस साल अप्रैल-जून की अवधि में काली मिर्च, मिर्च धनिया, वैनिला एवं पुदीना उत्पादों के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले कीमत एवं मात्रा दोनों ही लिहाज से गिरावट दर्ज की गयी। जबकि तेजपात के निर्यात में इस दौरान पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी देखी गयी।
इस साल अप्रैल-जून के दौरान भारत ने 5,000 टन काली मिर्च का निर्यात किया जिससे 74.87 करोड़ रुपये का प्राप्ति हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में काली मिर्च का कुल निर्यात 7430 टन का था। जिससे 124.78 करोड़ रुपये मिले थे। इस दौरान 228.71 करोड़ रुपये का 37,500 टन मिर्च का निर्यात किया गया जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान मिर्च का कुल निर्यात 67,100 टन का था।
मिर्च के निर्यात में गिरावट के लिए मुख्य रूप से पाकिस्तान की गैरमौजूदगी को जिम्मेजार बताया जा रहा है। पिछले साल पहली तिमाही के दौरान पाकिस्तान ने 22,000 टन मिर्च का आयात किया था। इस साल की पहली तिमाही में हल्दी का कुल निर्यात 15,500 टन का रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह निर्यात 15,825 टन का था।
करी पाउडर के निर्यात में इस साल की पहली तिमाही में मात्रा के लिहाज से 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। जबकि कीमत के मुताबिक यह बढ़ोतरी 27 फीसदी की रही। इस साल के लिए कुल 4,35,000 टन मसाला निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। जबकि अब तक 122,515 टन का निर्यात किया गया है। (BS Hindi)
01 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें