कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2010

अच्छी बारिश से किसानों को राहत

नई दिल्ली September 02, 2010
अच्छी बारिश से गन्ना किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का कहना है कि बारिश से गन्ने की फसल को काफी फायदा हो रहा है, जिससे आगामी पेराई सत्र में चीनी का उत्पादन बढऩे की संभावना है।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शादीपुर मिलख गांव के गन्ना किसान अरविंद कुमार ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह से अब तक अच्छी बारिश हुई है। इससे गन्ने की फसल में तेजी से विकास हो रहा है। बारिश से गन्ने के ऊपरी भाग में लगने वाले कडुवा रोग में भी कमी आई है।मुजफ्फरपुर के कहरर गांव के गन्ना किसान जितेंद्र मलिक और मेरठ जिले के अख्तयारपुर गांव के विनोद चौधरी भी अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे हैं। विनोद का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रति बीघा गन्ने की उपज 2 क्विंटल अधिक हो सकती है। गन्ने की औसत उत्पादकता 60-65 क्विंटल प्रति बीघा है।श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के निदेशक जीके सूद बताते है कि अच्छी बारिश गन्ने की फसल के लिए फायदेमंद है, जिससे उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन बढ़ सकता है। सरकार के अनुसार, 26 अगस्त तक देश में गन्ने का रकबा करीब 14 फीसदी बढ़कर 47.6 लाख हेक्टेयर हो गया है। उत्तर प्रदेश में भी रकबा 15-20 फीसदी बढ़ा है, जिससे राज्य में चीनी उत्पादन करीब 20 फीसदी बढ़ सकता है। पिछले सीजन में राज्य में 52 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी ब्रोकर और विश्लेषक समूह किंग्समैन के मुताबिक आगामी पेराई सत्र में चीनी का उत्पादन 188 लाख टन के मुकाबले 248.5 लाख टन होने का अनुमान है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: