कुन्नूर September 15, 2010
भारत का प्राकृतिक रबर आयात इस साल 42 प्रतिशत बढऩे के आसार हैं। हाल ही में रबर बोर्ड ने 70,000 टन आयात का अनुमान लगाया था, लेकिन आटोमोटिव क्षेत्र में मांग बढऩे और आयात शुल्क कम होने की वजह से आयात बढऩे की उम्मीद की जा रही है। यूपीएएसआई की सालाना बैठक में आए रबर बोर्ड के चेयरमैन साजेन पीटर ने कहा, 'घरेलू बाजार में मांग ज्यादा रहने की वजह से चालू वित्त वर्ष में रबर का आयात बढ़कर 1 लाख टन से अधिक रहने की उम्मीद है।Ó इसके पहले रबर बोर्ड ने रबर का आयात 70,000 टन रहने का अनुमान लगाया था। रबर बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-अगस्त के बीच रबर का कुल आयात 77,577 टन रहा, जबकि रबर बोर्ड ने कुल 70,000 टन रबर आयात का अनुमान लगाया था। वर्ष 2009-10 में देश में कुल 831,400 टन रबर का उत्पादन हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि 2010-11 में प्राकृतिक रबर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 8,93,000 टन हो जाएगा। रबर की घरेलू कीमतों के बारे में पीटर ने कहा, 'पिछले 2-3 महीनों में घरेलू बाजार में रबर की कीमतों को लेकर चिंता थी, क्योंकि उस समय घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से ज्यादा थीं। बहरहाल अब घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर हैं। हाल-फिलहाल में कीमतें इसी स्तर पर रहने की संभावना है।Ó उन्होंने कहा कि वायदा बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव इस क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बना रहेगा। (BS Hindi)
16 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें