पिछले साल सूखे की मार दलहन उत्पादन पर पड़ी थी लेकिन चालू सीजन में ज्यादा बारिश से उत्पादन का गणित बिगडऩे की आशंका बन गई है। खरीफ दलहन के प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में पिछले महीने भर से लगातार बारिश हो रही है जबकि इन राज्यों में उड़द और मूंग की फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है ऐसे में फसल दागी तो होगी ही, साथ ही पैदावार में भी कमी आयेगी।
महाराष्ट्र कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ में पिछले एक महीने से लगातार बारिश हो रही है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। नुकसान का अंदाजा लगाने के लिए 13 सितंबर को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। उसके बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पायेगा। उड़द और मूंग की कटाई शुरू हो चुकी है इसलिए इनको ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।
दलहन अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एस के सिंह ने बताया कि चालू खरीफ में दलहन का बुवाई क्षेत्रफल बढ़ा है लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में ज्यादा बारिश होने से उड़द और मूंग की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान का सही आकलन को मौसम साफ होने के बाद पता लग पायेगा। उन्होंने बताया कि अरहर की फसल की कटाई दिसंबर-जनवरी में होगी इसीलिए अरहर की फसल को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अगर आगामी दिनों में बारिश जारी रही अरहर की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहनों की बुवाई पिछले साल के 90.23 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 109.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। इसमें उड़द की बुवाई 19.28 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 22.27 लाख हैक्टेयर में, अरहर की 32.23 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 43.38 लाख हैक्टेयर में और मूंग की बुवाई 22.35 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 25.73 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। वर्ष 2009-10 में खरीफ सीजन में दालों का उत्पादन 43 लाख टन का ही हुआ थ जोकि वर्ष 2008-09 के 46.09 लाख हैक्टेयर से कम था। पिछले साल सबसे ज्यादा गिरावट मूंग के उत्पादन में आई थी। मूंग का उत्पादन वर्ष 2008-09 के 7.8 लाख टन से घटकर 4.4 लाख टन ही रह गया था।
बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनिल बंदेवार ने बताया कि ज्यादा बारिश से उड़द, मूंग और अरहर की फसल को नुकसान हो रहा है। इसीलिए इनकी कीमतों में तेजी बननी शुरू हो गई है। उत्पादक मंडियों में उड़द के दाम पिछले सप्ताह भर में ही करीब 1,000 से 1,200 रुपये बढ़कर 5,000 से 5,100 रुपये अरहर के दाम 500 से 600 रुपये बढ़कर 3,700 से 3,800 रुपये और मूंग के 250 से 300 रुपये बढ़कर 3,600 से 3,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। (Business Bhaskar....aar as raana)
09 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें