बेंगलुरु September 01, 2010
चालू साल के जनवरी-अगस्त अवधि के दौरान कॉफी निर्यात 56 प्रतिशत बढ़कर 204,519 टन हो गया। पिछले साल की समान अवधि में 130,672 टन कॉफी का निर्यात हुआ था। मंदी के बाद से यूरोप के देशों इटली और जर्मनी में कॉफी की मांग में तेजी आई है। मूल्य के हिसाब से देखें तो निर्यात में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल निर्यात 2075.07 करोड़ रुपये का हो गया है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में कुल 1400 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। इस अवधि के दौरान रोबस्टा किस्म की कॉफी के निर्यात में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 112,027 टन हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 72,700 टन निर्यात हुआ था। अरेबिका कॉफी के निर्यात में भी 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और पिछले साल की समान अवधि में हुए 39077 टन की तुलना में इस साल बढ़कर 72,700 टन हो गया है।कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यूरोप के बड़े देशों- इटली और जर्मनी में आयात बढऩे से यह तेजी दर्ज की गई है। इटली में होने वाला निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 8,192 टन हो गया है, जबकि जर्मनी में इस अवधि के दौरान 20.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और निर्यात बढ़कर 8,038 टन पर पहुंच गया। वर्ष 2009 में भारत ने कुल 187,348 टन कॉफी का निर्यात किया था, जिसकी कुल कीमत 2006 करोड़ रुपये थी।उद्योग के जानकारों के मुताबिक अगले फसल वर्ष में निर्यात में और तेजी की उम्मीद है, क्योंकि उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। (BS Hindi)
03 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें