कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2010

प्याज का निर्यात मूल्य 55 डॉलर प्रति टन बढ़ा

नई दिल्ली August 31, 2010
घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर अंकुश लगाने का कदम उठाया है। इसके लिए सरकार ने सितंबर महीने के लिए प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी ) में 55 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी की है। है। सरकार के इस कदम से निर्यात में कमी आएगी, जिससे घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढऩे से कीमतों आ रही तेजी थमने की संभावना है।भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड ) के बागवानी मामलों को देखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि सितंबर महीने के लिए एमईपी को 55 डॉलर बढ़ाकर 270-275 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है।उक्त अधिकारी के मुताबिक नेफेड ने यह कदम निर्यात को कम करने के लिए किया, जिससे घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता में बढ़ोतरी हो सके और कीमतों में आ रही तेजी पर अंकुश लग सके। अधिकारी का कहना है कि नेफेड ने पिछले माह भी एमईपी में इजाफा किया था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: