कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2010

एथेनॉल उत्पादक 50 फीसदी माल रखेंगे सुरक्षित

मुंबई August 31, 2010
महाराष्ट्र के एथेनॉल उत्पादक पेट्रोल में 5 प्रतिशत एथेनॉल मिलाए जाने के लिए आपूर्ति को लेकर खासे गंभीर हैं। उन्होंने फैसला किया है कि कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत एल्कोहल इसके लिए सुरक्षित रखा जाएगा।इससे यह सुनिश्चित होगा कि चीनी मिलें और एथेनॉल उत्पादक अपना एथेनॉल दूसरे राज्यों को निर्यात नहीं करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया गया। एथेनॉल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह मोहिते पाटिल ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, 'पिछले अनुभव को देखते हुए यह जरूरी फैसला है। पिछले दिनों कम पेराई के समय एथेनॉल की कीमतें स्थिर रहीं, जबकि एल्कोहल और शीरे की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई। इसके परिणामस्वरूप एल्कोहल का रुख निर्यात की ओर हुआ। 50 प्रतिशत एथेनॉल सुरक्षित रहने से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को उनके साथ हुए समझौते के मुताबिक आपूर्ति हो।'उन्होंने कहा कि एथेनॉल उत्पादकों ने इसके पहले तेल विपणन कंपनियों को 30.42 करोड़ लीटर एथेनॉल आपूर्ति करने की रुचि दिखाई थी, जिससे पेट्रोल में 5 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जा सके। मोहिते पाटिल ने कहा कि इस बैठक में मौजूद महाराष्ट्र के आबकारी मंत्री गणेश नाइक ने कहा कि उनका मंत्रालय ऐसे मानक तैयार करेगा, जिससे एथेनॉल उत्पादन के लिए एल्कोहल की मात्रा तय की जा सके।तेल विपणन कंपनियां 27 रुपये प्रति लीटर के भाव एथेनॉल की खरीदारी करेंगी, जो अब तक 21.50 रुपये प्रति लीटर के भाव एथेनॉल खरीदती थीं। इस दर पर खरीदारी तब तक होगी, जब तक योजना आयोग के सदस्य सौमित्र चटर्जी की अध्यक्षता वाली समिति भविष्य में एथेनॉल की कीमतों के बारे में फैसला नहीं करती। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: