07 जून 2010
कॉटन यार्न मूल्य पर समझौता
सभी किस्मों के कॉटन यार्न की कीमतों को स्थिर रखने के लिए तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और स्पिनिंग मिलों के बीच एक समझौता किया गया है। यह समझौता अगस्त तक प्रभावी होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति मंे एसोसिएशन ने कहा है कि 20एस के लिए 157 रुपये, 24एस के लिए 165 रुपये, 30एस के लिए 177, 34एस के लिए 184 और 40एस काउंट्स की कीमत 194 रुपये प्रति किलो ही रहेगी। अगस्त तक ये कीमतें रहेगी और सभी मिलों पर यह समझौता लागू होगा। रिलीज मे यह भी कहा गया है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के हस्तक्षेप के बाद ऐसा समझौता हो पाया है। उल्लेखनीय है कि स्पिनिंग मिलों द्वारा बार-बार कॉटन यार्न के दाम बढ़ाए जाने का निर्यातक विरोध कर रहे हैं। निर्यातकों का कहना है कि बार-बार मूल्य बदलने से निर्यात सौदे करना मुश्किल हो गया है जबकि स्पिनिंग मिलें यार्न के मूल्य में बार-बार बढ़ोतरी के लिए कॉटन की तेजी को जिम्मेदार बता रहे हैं। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें