कुल पेज दृश्य

01 जून 2010

तांबे और जस्ते पर चढ़ा सोने का पानी

मुंबई May 29, 2010
वैश्विक बाजारों में सोने के ऊंचे भाव देखकर मानो बाकी धातुओं के दाम को भी पर लग गए हैं।
लंदन मेटल एक्सचेंज पर तांबा और बाकी बेस मेटल बढ़कर पिछले दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए और इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। निवेशकों को फिर से जोखिम का डर सताने लगा है और इसीलिए इक्विटी के बाद धातुओं में भी तेजी आई है।
बेस धातुओं की तो हेजिंग भी जोरों पर चल रही है, जिससे इनके भाव में अभी और इजाफा होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। 17 मई को जहां ग्रीस ऋण संकट के कारण बेस धातु न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि शुक्रवार को बेस धातुओं में 5-8 फीसदी की तेजी देखी गई।
जोखिम सलाहकार कंपनी कॉमट्रेंड्ज के निदेशक टी ज्ञानशेखर ने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूनतम दाम पर कंपनियों ने अपनी जरूरत के अनुसार धातुओं की हेजिंग कर ली होगी।' उन्होंने कहा कि अगर यूरो और यूरो क्षेत्र में संकट बरकरार रहा तो यह रैली बाजार के लिए राहत ला सकती है।
धातु कारोबार पर नजर रखने वाले एक विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में धातुओं के दाम गिरने के कारण काफी मात्रा में हेजिंग की गई है। उन्होंने कहा कि हेजिंग के कारण धातुओं के दाम में तेजी दर्ज की गई है।
भारतीय शेयर बाजारों में जब किसी जिंस के वायदा दाम हाजिर दाम से कम हो जाते हैं और दोनों कीमतों में 3 फीसदी से अधिक अंतर होता है तब उस जिंस की हेजिंग की जाती है। पिछले कुछ हफ्तों में काली मिर्च और जौ की काफी हेजिंग हुई है, जहां कारोबारियों ने हाजिर बाजार में बिक्री की और वायदा बाजार में हेजिंग की।
पैराडाइम कमोडिटीज के निदेशक वीरेन वकील ने कहा, 'कच्चे तेल में भी काफी हेजिंग की जाती है। जेपी मॉर्गन, सिटी और गोल्डमन सैक्स काफी अच्छी मात्रा में कच्चे तेल की हेजिंग की है।' आज अमेरिकी डॉलर सूचकांक में दूसरे दिन भी गिरावट आई। जबकि पिछले कुछ दिनों से ग्रीस में छाए ऋण संकट के कारण गिरावट दर्ज कर रहे तांबे के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े।
बढ़ी चमकतांबा और बाकी बेस धातुओं के दाम में 5-8 फीसदी तेज़ी17 मई के न्यूनतम स्तर के बाद आया काफी सुधारकम दाम होने के कारण कंपनियों ने की जमकर हेजिंगदेसी बाज़ार में भी बढ़ने लगी है हेजिंग
लंदन मेटल एक्सचेंज पर भाव
धातु 17 मई 28 मई* इज़ाफातांबा 6470 7033 8।70निकल 20700 21800 5.31एल्यु. 1990 2081 4.57जस्ता 1900 1959 3.11भाव डॉलर प्रति टन में इज़ाफा फीसदी में*भाव भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: