कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2009

चीनी के दाम काबू करने के लिए चीनी एक्सपोर्ट पर रोक

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने चीनी के दाम काबू करने के लिए चीनी एक्सपोर्ट पर रोक 2011 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
पहले ये रोक इसी साल दिसंबर में खत्म होनी थी। ओपेन जनरल लाइसेंसिंग के तहत करीब बारह लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया जाना था।
लेकिन चीनी के आसमान छूते दाम के चलते फिलहाल इसके एक्सपोर्ट पर लगी रोक को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
चीनी के अलावा EGoM की बैठक में सस्ता गेहूं बेचने पर भी चर्चा हुई और इसके लिए चार अलग-अलग फॉर्मूलों पर विचार भी किया गया। (आवाज)

कोई टिप्पणी नहीं: