कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2009

चीनी की बढ़ती कीमत चिंताजनक : आनंद शर्मा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि नवंबर माह के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के पांच प्रतिशत के करीब पहुंचने की सबसे प्रमुख वजह चीनी की ऊंची कीमतें हैं।शर्मा ने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। इनकी कीमतों में 24।7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान चीनी के दाम 53 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं, जो चिंता की बात है और खाद्य पर मंत्रिसमूह इस पर विचार करेगा।उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों के बावजूद नवंबर में महंगाई की दर 4.78 प्रतिशत रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 8.47 प्रतिशत से कम है। (नद-टीवी)

कोई टिप्पणी नहीं: