कुल पेज दृश्य

16 दिसंबर 2009

बंपर फसल से अरहर में लगातार गिरावट

नई दिल्ली December 15, 2009
भारत एवं म्यांमार दोनों ही जगहों पर पिछले साल के मुकाबले अधिक फसल होने से अरहर दाल की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है।
थोक बाजार में सर्वोत्तम अरहर दाल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 85 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 67-68 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है। जनवरी तक यह कीमत 55 रुपये प्रति किलोग्राम होने की पूरी संभावना है।
भारत में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी तक अरहर के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है। अरहर के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में जनवरी के मध्य से फसलों की आवक शुरू हो जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा जैसे राज्यों से अरहर की आवक आरंभ हो गई है।
भारत से अरहर की जबरदस्त मांग रहने के कारण म्यांमार में भी अरहर के रकबे में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी है। म्यांमार के बाजार में अरहर की नई फसल जनवरी से आने लगेगी। देश के दाल आयातकों ने म्यांमार से अरहर की पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन म्यांमार में उड़द दाल की नई आवक मार्च में शुरू होने से उड़द की कीमतों में फिलहाल बहुत गिरावट के आसार नहीं हैं।
अभी उड़द दाल की कीमत भारत के पोर्ट पर 1050 डॉलर प्रति टन है। भारत में उड़द की नई फसल अक्टूबर में आएगी। पिछले साल अरहर का उत्पादन गिरावट के साथ मात्र 12 लाख टन पर सिमट कर रह गया था। इस साल यह उत्पादन 17 लाख टन तक जा सकता है। हालांकि अब भी अरहर की फसल सामान्य से कम बताई जा रही है। तीन साल पहले देश में 22 लाख टन अरहर का उत्पादन हुआ था।
आयातक इस साल 3 लाख टन से अधिक अरहर दाल के आयात की उम्मीद कर रहे हैं। दाल आयातक संजीव गर्ग कहते हैं, 'अरहर के भाव 1200 डॉलर प्रति टन से टूटकर 900-950 डॉलर प्रति टन तक पहुंच चुके हैं। मार्च त क इसके दाम मुंबई पोर्ट पर 40-45 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो जाएंगे।'
आयातकों का अनुमान है कि भारत में फसल अधिक होने के कारण म्यांमार से कम आयात होगी जिससे कीमत हर हाल में इस साल काफी कम रहेगी। अरहर दाल में गिरावट के समर्थन से अन्य दालों की कीमतों में भी कमी आएगी। अगस्त में अरहर दाल में तेजी शुरू हुई और अक्टूबर आते आते इसकी कीमतें खुदरा बाजार में 90 रुपये प्रति किलो पर आ गईं।
दाल की खुशी
भारत और म्यांमार में पिछले साल के मुकाबले अरहर की फसल बेहतर रहने की उम्मीद85 रुपये प्रति किलो की अरहर दाल 67-68 रुपये प्रति किलो पर पहुंचीफरवरी के बाद अरहर दाल 55 रुपये तक होने की पूरी उम्मीदउड़द में फिलहाल कोई फिसलन नहींभारत के आयातकों ने अरहर दाल के आयात के लिए म्यांमार में पूछताछ शुरू कर दी है (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: