18 दिसंबर 2009
नए साल में ही उपभोक्ताओं को मिलेगी महंगी दालों से राहत
पैदावार में बढ़ोतरी होने के कारण जनवरी में अरहर की कीमतें घटने का अनुमान है लेकिन उड़द और मूंग की ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को मार्च से पहले राहत मिलने की संभावना नहीं है। फुटकर बाजार में अरहर दाल के भाव 89 रुपये, उड़द के 76 रुपये और मूंग के 81 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं जबकि पिछले साल इस समय अरहर दाल का भाव 50 रुपये, उड़द का 45 रुपये और मूंग दाल का भी 45 रुपये प्रति किलो थे।कृषि मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2009-10 खरीफ में देश में अरहर का उत्पादन 23।1 लाख टन से बढ़कर 24.7 लाख टन होने की संभावना है। हालांकि उड़द का उत्पादन भी पिछले साल के 8.3 लाख टन से बढ़कर 8.8 लाख टन होने की संभावना है लेकिन आयातित उड़द तेज के कारण अभी इसकी कीमतें तेज ही बनी रहेगी। मूंग का उत्पादन पिछले साल के 7.7 लाख टन से घटकर 5.2 लाख टन होने का अनुमान है इसलिए इसकी मौजूदा कीमतों में अभी गिरावट के आसार नहीं है। ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर चंद्रशेखर एस. नादर ने बताया कि घरेलू मंडियों में अरहर की नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है जबकि म्यांमार में भी नई फसल जनवरी-फरवरी में आएगी। इसीलिए म्यांमार के निर्यातकों ने फरवरी-मार्च शिपमेंट के निर्यात सौदे 4250-4500 रुपये प्रति क्विंटल मुंबई पहुंच में किए हैं। जनवरी-फरवरी में घरेलू फसल की आवक का दबाव भी बन जाएगा। इसलिए उम्मीद है कि जनवरी-फरवरी में देसी अरहर की कीमतें घटकर 4000-4500 रुपये प्रति क्विंटल रह सकती है। इस समय उत्पादक मंडियों में अरहर का भाव 5000 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में नई अरहर की आवक शुरू हो चुकी है। जनवरी में मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य प्रमुख राज्यों में भी नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनील बंदेवार ने बताया कि म्यामांर के निर्यातकों द्वारा भाव तेज कर देने से पिछले एक सप्ताह में उड़द की कीमतों में करीब 400 रुपये की तेजी आकर मुंबई में भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। देसी उड़द का उत्पादन तो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है लेकिन कुल मांग के मुकाबले कम है। म्यांमार में नई फसल मार्च महीने में आएगी। इसीलिए इसकी कीमतों में अभी और भी तेजी की ही संभावना है। उत्पादक मंडियों में देसी उड़द के भाव भी बढ़कर 4500-5000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दलहन व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि मूंग के उत्पादन में भारी कमी आई है जिसके कारण भाव तेज बने हुए हैं। आयातित मूंग पेड़ी सेवा के भाव मुंबई में 6100-6200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि उत्पादक मंडियों में देसी मूंग के भाव 6300-6500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।rana@businessbhaskar.net (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें