देश-विदेश में सोने की रिकॉर्डतोड़ तेजी बुधवार को भी जारी रही। जबरदस्त तेजी के कारण सोना भले ही आम आदमी की पहुंच से काफी दूर चला गया हो, लेकिन निवेशकों को इस पीली धातु पर काफी भरोसा है। अनेक मुद्राओं खासकर यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की लगातार गिरती हालत के कारण ही निवेशकों के बीच सोने का आकर्षण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। असल में, अमेरिकी डॉलर को लग रहे लगातार झटके के कारण निवेशक सोने को ही सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं। निवेशक कमजोर डॉलर को देखते हुए अपनी दौलत की रक्षा में जुट गए हैं। ऐसे में वे सोने में निवेश को ही सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।
भारत के बाद कई और देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सोने की खरीदारी किए जाने की संभावना से भी इस पीली धातु की भारी मांग देखी जा रही है। यही कारण है कि सोना नित नए आसमान को छू रहा है। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में निवेशकों की भारी खरीद से सोना बुधवार को 1218.40 डॉलर प्रति औंस के नए रिकार्ड स्तर पर कारोबार करते देखा गया। बाद में भाव 1216.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिल्ली सराफा बाजार में तो सोने की तेजी और भी चकाचौंध करने वाली रही। इसका भाव एक ही दिन में 360 रुपये की रिकॉर्ड तेजी के साथ 18,460 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी तेजी का असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना 1210 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद से छह डॉलर की तेजी आकर भाव 1216 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली से पांच डॉलर की गिरावट आकर 1211 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1196 डॉलर और 30 नवंबर को 1178 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
बुलियन विशेषज्ञ चेतन करनानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर गिरने की अटकलों से सोने की तेजी को बल मिला। निवेशक जोखिम वाली जिंसों से पूंजी निकाल कर सोने में निवेश को तरजीह दे रहे है जिसके कारण पीली धातु नित नए रिकार्ड बना रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी सोने की कीमतें घटने के आसार कम ही है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें तेज बनी रहेंगी। दिल्ली बुलियन एंड ज्वैलर्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि सोने की आसमान छूती कीमतों के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। हालत ये है कि ब्याह-शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन बाजार से गहनों के खरीददार नदारद हैं। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में 360 रुपये की भारी तेजी आकर भाव 18,460 रुपये प्रति दस के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये। इस दौरान चांदी की कीमतों में भी 850 रुपये की तेजी आकर भाव 29,850 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतें 19.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करते देखी गई। (बिसनेस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें