04 दिसंबर 2009
टेक्निकल करैक्शन से सोने में गिरावट की संभावना : विशेषज्ञ
पिछले एक साल में सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं और इस दौरान इसके भावों में करीब 60 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि अब इसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है और इस महीने के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1200 डॉलर प्रति औंस से नीचे जा सकता है। सर्वे में भाग लेने वाले 33 में से 18 विश्लेषकों का कहना था कि सोने की कीमतें मनोवैज्ञानिक स्तर तक गिर सकती हैं। हालांकि उनका कहना है कि बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है और बाद में सोना 1,200 से 1,250 डॉलर प्रति औंस के बीच रहने की संभावना है। हालांकि सिडनी स्थित इन्वेस्टेक ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख डरेन हेथकोट का मानना है कि सोने में इस महीने के आखिर तक सोने इससे कहीं ज्यादा 1,050 से 1,100 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है। जबकि सात विश्लेषकों का कहना था कि सोना इस दौरान 1,150 से 1,200 के बीच बना रहेगा। वहीं, गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना एक दिन पहले के स्तर पर लगभग स्थित रहा। सोना जहां 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 18,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 50 रुपये की तेजी साथ 29,000 रुपये प्रति किलो रही। लंदन में हाजिर सोना 1218.25 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत रहा। उधर न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) में सोना फरवरी वायदा 1227.50 डॉलर प्रति औंस के शार्ष पर पहुंचने के बाद 1215.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस स्तर पर भाव 2.80 डॉलर मजबूत था। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन का कहना है कि सोने में हाल ही में आई तेजी वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण रही है। घरेलू मांग के कारण फिलहाल तेजी नहीं है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें