16 दिसंबर 2009
गेहूं का उत्पादन पिछले रिकॉर्ड से भी ज्यादा रहेगा : पवार
नई दिल्ली। कृषि एवं खाद्य मंत्री शरद पवार ने कहा है कि इस साल गेहूं का उत्पादन पिछले साल की रिकॉर्ड पैदावार से भी आगे निकल जाएगा। पिछले सीजन में देश में 805।8 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। उन्होंने कहा कि इस साल गेहूं की बुवाई अच्छी चल रही है। गेहूं के रकबा और मौसम स्थितियों से संकेत है कि उत्पादन पिछले साल से भी बेहतर रहेगा। सोमवार को हुई खाद्य मामलों के मंत्रिसमूह (ईजीओएम) की बैठक के बारे पूछे जाने पर पवार ने बताया कि हमने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं बिक्री के मूल्य पर चर्चा की। इसके अलावा मिलों द्वारा चीनी के दुबारा निर्यात की जिम्मेदारी को आगे खिसकाने पर भी विचार किया गया। हालांकि उन्होंने बैठक में हुए फैसलों का खुलासा करने से इंकार कर दिया।बड़े उपभोक्ता जैसे फ्लोर मिल ओएमएसएस के तहत बाजार में उपलब्ध गेहूं की बिक्री का मूल्य घटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसके अलावा चीनी मिलों को चीनी के निर्यात की मियाद बढ़ाने पर भी ईजीओएम में बातचीत की गई। नियम के अनुसार मिलों को शुल्क मुक्त रॉ शुगर आयात के बराबर निर्यात करने के लिए समय सीमा दी जाती है। अनेक मिलों के लिए यह समय सीमा (31 दिसंबर) नजदीक आ रही है। (प्रेट्र)इसलिए मिलों ने यह समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें