गुवाहाटी December 16, 2009
असम और पश्चिम बंगाल के चाय उद्योग के विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) यहां के चाय बागानों को रिमोट सेंसिंग (आरएस) और भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) तकनीक मुहैया कराएगा।
इससे चाय बागानों को चाय की खेती के लिए कई जरूरी सूचना और आंकड़े मिल सकेंगे। चाय बोर्ड के साथ मिलकर इसरो ने 7 दिसंबर को 'रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली की सहायता से चाय क्षेत्र का विकास और प्रबंधन' नाम से एक पायलट परियोजना लॉन्च की।
ऊपरी असम के जोरहाट में टोकलई चाय अनुसंधान केंद्र (टीटीआरसी) में इसकी लॉन्चिंग हुई। जोरहाट से चाय उद्योग के सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल इसरो के शीर्ष अधिकारियों ने चाय उद्योग को परियोजना के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी दी। निश्चित तौर पर यह देश में अपनी तरह का पहला मामला होगा।
इस परियोजना के तहत उच्च घनत्व वाले उपग्रह आंकड़ों और नए स्थानों की उपयुक्तता का विश्लेषण कर चाय के रकबे की मैपिंग की जाएगी। यह परियोजना क्षरित चाय बगानों को खत्म करने और पौधों को दुबारा उगाने में चाय उद्योग की मदद भी करेगा। इसके अलावा, चाय बगान की भूमि और जल संसाधन के उपयोग के लिए विस्तृत मैपिंग भी की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि यह परियोजना एक विस्तृत वेब संचालित जीआईएस और एमआईएस विकसित करने में मदद करेगा। इससे चाय बोर्ड, चाय अनुसंधान संस्थानों और चाय बागानों के बीच बेहतर संबंध बनाया जाएगा। इससे चाय बागानों को तकनीकी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। छोटे चाय बागानों को पहचानने और बोर्ड के लिए पर्याप्त तकनीकी और विपणन आंकड़े जुटाने में भी यह परियोजना मदद करेगी।
उत्तर-पूर्वी चाय संघ के अध्यक्ष विद्यानंद बराककोटी ने बताया कि यह हमारे लिए बिल्कुल ही नई प्रौद्योगिकी है। हम इसे अपनाएंगे और देखेंगे कि यह हमारे लिए कितना उपयोगी है। हमारा मानना है कि चाय बागानों की इस तरह रिमोट मैपिंग होने से चाय उद्योग में निश्चित एक क्रांति आएगी।
उन्होंने कहा कि चाय बोर्ड के इस कदम का सभी सहयोगी संघों ने स्वागत किया है। बराककोटी ने कहा, 'निकासी, भूजल, खाद आदि की सूचनाएं उत्पादकता निर्धारित करने में काफी महत्वपूर्ण होते हैं। रिमोट सेंसिंग से इस तरह की सूचनाएं मिल सकीं तो गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में निश्चित तौर पर बहुत सुधार हो जाएगा।' (बीएस हिन्दी)
17 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें