अहमदाबाद December 03, 2009
भारत के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों में से एक, नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) को गुजरात सरकार से एग्री कमोडिटी स्पॉट एक्सचेंज कारोबार शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
कोमेक्स को हाल ही में राज्य सरकार की हरी झंडी मिली है, जिसे उसने नैशनल एपीएमसी नाम से हाजिर एक्सचेंज का कारोबार शुरू करने की योजना बनाई थी।
एनएमसीई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'गुजरात सरकार ने हाल ही में प्रस्तावित स्पॉट एक्सचेंज को स्वीकृति दे दी है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब एक्सचेंज नेटवर्क और आधारभूत ढांचा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।'
बहरहाल, अधिकारी ने स्पॉट एक्सचेंज शुरू होने की समयसीमा के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में भी एक्सचेंज का इस तरह का कारोबार शुरू करने की योजना है।
मालूम हो कि राजस्थान सरकार ने पहले ही हाजिर कारोबार शुरू करने के लिए सैध्दांतिक मंजूरी दे दी है। एग्रीकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) की शीर्ष संस्था गुजरात बाजार नियंत्रित संघ और एनएमसीई ने इस तरह की एपीएमसी शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। (बीएस हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें