कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2009

नवंबर में बढ़ा कंपनियों के सीमेंट का लदान

मुंबई December 02, 2009
घरेलू सीमेंट उद्योग ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। भवन निर्माण सामग्री की मांग बढ़ने से ऐसा हुआ है।
देश की 5 शीर्ष सीमेंट उत्पादक कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में विकास दर 2 अंकों को छू रही है। आदित्य बिड़ला समूह की फर्म (अल्ट्राटेक और समृध्दि), होलीसिम समूह की कंपनियों (एसीसी और अंबुजा) श्री सीमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट्स ने नवंबर महीने में बेहतर प्रदर्शन किया है।
बिड़ला की फर्मों ने 15.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की और लदान बढ़कर 29.2 लाख टन हो गया। वहीं होलीसिम समूह 0.3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ कारोबार में स्थिरता बनाए रखा।
ऐसा इसलिए हुआ कि एससीसी का खराब प्रदर्शन बरकरार रहा और उसमें 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.6 लाख टन सीमेंट की लदान की है, जबकि पिछले साल कंपनी की कुल लदान 17.3 लाख टन थी। उत्तर भारत की दो बड़ी कंपनियों, श्री और जयप्रकाश ने बढ़ती मांग का फायदा उठाना जारी रखा है।
नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की तिथि नजदीकआने के साथ साथ मांग में बढ़ोतरी हो रही है। श्री सीमेंट की लदान में 15.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं जयप्रकाश ने 10 लाख टन लदान का आंकड़ा पार कर लिया है और उसकी वृध्दि दर 49 प्रतिशत रही है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि दूसरी छमाही में जीडीपी में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
नवंबर में विभिन्न कंपनियों में लदान दर
कंपनी लदान वृध्दि % आदित्य बिड़ला समूह 29।3 15.28जयप्रकाश एसोसिएट्स 10.2 49.0श्री सीमेंट 7.0 15.25अंबुजा सीमेंट 15.5 5.44एसीसी 1.66 -4.04सभी आंकड़े लाख टन में स्रोत : कंपनियां (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: