कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2009

बासमती चावल का निर्यात 35 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष में भारत से बासमती चावल के निर्यात में लगभग 35 फीसदी बढ़ोतरी होने की संभावना है। अप्रैल से नवंबर तक देश से लगभग बारह लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदे हो चुके हैं जबकि पिछले साल इस समय तक मात्र नौ लाख टन के निर्यात सौदे हुए थे। इसीलिए घरेलू बाजार में बासमती धान की कीमतों में पिछले एक महीने में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि सरकार ने बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 900 डॉलर प्रति टन से कमीशन को अलग कर दिया है लेकिन सऊदी अरब, कुवैत और ईरान के आयातकों की मांग को देखते हुए निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना है।ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेठिया ने बताया कि इस समय सऊदी अरब, कुवैत और ईरान के आयातकों की अच्छी मांग बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पूसा 1121 बासमती का भाव 1100 डॉलर और पारंपरिक बासमती का भाव 1200 डॉलर प्रति टन चल रहा है। इसीलिए सरकार द्वारा एमईपी से कमीशन अलग कर देने के बावजूद बासमती का निर्यात प्रभावित नहीं होगा। चालू फसल सीजन में अक्टूबर से अभी तक ही करीब चार लाख बासमती चावल के निर्यात सौदे हो चुके हैं। एपीडा के अनुसार वित्त वर्ष 2008-09 में भारत से 15।56 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। जबकि निर्यातकों को चालू वित्त वर्ष में 21 लाख टन का निर्यात होने की संभावना है।चावल के अन्य प्रमुख निर्यातक ने बताया कि चालू सीजन में भारत से ईरान की मांग पिछले साल के कम रह सकती है। पिछले साल ईरान को करीब नौ लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था लेकिन चालू सीजन में ईरान में बासमती का घरेलू उत्पादन 18 लाख टन से बढ़कर 23 लाख टन होने की उम्मीद तो है ही, साथ ही पाकिस्तान से ज्यादा निर्यात हो रहा है। हालांकि ईरान की मांग में कमी आने से बावजूद भारत से बासमती चावल का कुल निर्यात पिछले साल से करीब 30-35 फीसदी ज्यादा रहने की संभावना है। सोना मसूरी बासमती चावल का भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1100-1200 डॉलर प्रति टन चल रहा है।मैसर्स खुरानिया एग्रो के डायरेक्टर रामविलास खुरानिया ने बताया कि निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग अच्छी होने से पिछले एक महीने में बासमती धान की कीमतों में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। उत्पादक मंडियों में पूसा-1121 धान के भाव बढ़कर 2300-2400 रुपये और बासमती धान के भाव बढ़कर 3400-3500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सीजन के शुरू में पूसा-1121 धान के भाव मंडियों में 1770-1800 रुपये और बासमती के भाव 2700-2800 रुपये प्रति क्विंटल थे। घरेलू बाजार में पूसा-1121 चावल के दाम बढ़कर 4700-5800 रुपये और पारंपरिक बासमती के भाव 6500-7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।rana@businessbhaskar.net (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: