कुल पेज दृश्य

18 दिसंबर 2009

अमूल का मक्खन 20 रुपये महंगा

गुजरात को-ऑपरटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरशन (जीसीएमएमएफ) ने अमूल के प्रति किलोग्राम बटर की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले एक साल में बटर के दाम में चार से पांच बार वृद्धि की गई है जिससे आम लोगों को ब्रेड में बटर का स्वाद कड़वा लगने लगा है। इस मूल्यवृद्धि को अगले सप्ताह से लागू किया जाएगा। फेडरशन अमूल ब्रांड के तहत दूध से अनेक वस्तुओं का उत्पादन और उनकी बिक्री का कारोबार करता है। दूध उत्पादित चीजों के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर गुजरात के 13 दूध उत्पादन संघों ने ऐतराज जताया है और केंद्र से इस वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग भी की है।जीसीएमएमएफ के मुख्य महाप्रबंधक आर।एस. सोढी ने बताया कि बटर के कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण ही प्रति किलोग्राम बटर के दाम में 20 रुपये तक की वृद्धि करना जरूरी हो गया था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: