कुल पेज दृश्य

18 दिसंबर 2009

गेहूं के दाम में 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट

नई दिल्ली December 17, 2009
गेहूं की कीमतों में दो दिनों के दौरान 150 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कारोबारी सरकार द्वारा गेहूं की खुली बिक्री के ऐलान को इस गिरावट के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। आने वाले समय में गेहूं के भाव में और कमी आने की संभावना है। वायदा बाजार में भी मार्च और अप्रैल के लिए गेहूं की कीमत 1250 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई है।
गेहूं कारोबारियों के मुताबिक 1450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिकने वाले गेहूं 1300 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए है। दो दिन पहले सरकार ने एफसीआई के माध्यम से गेहूं की खुली बिक्री करने की घोषणा की थी।
फिलहाल लुधियाना से यह बिक्री की जाएगी। बाद में देश के अन्य शहरों से गेहूं की खुली बिक्री की योजना है। कारोबारी कहते हैं कि सरकार दो माह पहले यह फैसला कर लेती तो गेहूं की कीमतों तेजी का सवाल ही पैदा नहीं होता।
पिछले दो महीनों के दौरान गेहूं की कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल से 1450 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। चावल के उत्पादन में 170 लाख टन की कमी की आशंका के बाद गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी चालू हो गई थी। और रोजाना स्तर पर गेहूं के भाव में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की जा रही थी।
गेहूं कारोबारी महेश गोयल कहते हैं, 'जब सरकार खुले बाजार में 1250 रुपये प्रति क्विंटल से कम कीमत पर गेहूं बेचेगी तो अन्य बाजार में इसकी कीमत अधिक कैसे रह सकती है। सरकार की इस घोषणा के बाद यह भी साफ हो गया है कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है। और इसका असर दिखने लगा है। दो दिनों में ही गेहूं दड़ा 1300 के आसपास पहुंच गया।'
एमपी गेहूं की कीमतों में भी 100-150 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी दर्ज की गई है। एमपी के भाव 2300-2400 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर 2150-2200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। कारोबारियों के मुताबिक रबी के दौरान गेहूं की बुआई भी पिछले साल के मुकाबले अधिक बताई जा रही है। मार्च में गेहूं की नई फसल बाजार में आ जाएगी।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर तक 2.173 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई की जा चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि तक 2.16 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई थी।
वायदा बाजार में आगामी मार्च- अप्रैल के लिए गेहूं की कीमत 1230-1250 रुपये के स्तर पर है। कारोबारी कहते हैं कि लुधियाना के अलावा अन्य जगहों से गेहूं की खुली बिक्री शुरू होते ही कीमत हर हाल में 1200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ जाएगी।
पड़ा असर
सरकार द्वारा खुली बिक्री शुरू करने से 2 दिन में 150 रुपये प्रति क्विंटल गिरे गेहूं के दाम1450 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचा गेहूंकारोबारियों के मुताबिक अगर सरकार पहले यह फैसला कर लेती तो कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई होती (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: