11 सितंबर 2009
सोने की बढती चमक
मुंबई, 11 सितंबर। शेयर बाजार में तेजी के साथ ही अब सोना भी 16,000 का आकंडा पार कर गया है। सोेने की बढती चमक लगातार निवेशकों को अपनी ओर खींच रही है। जिन्होंने भी सात महीने पहले सोने में निवेश किया था, उन्हें करीब 35 प्रतिशत का जोरदार मुनाफा मिला है। कारोबारियों का मानना है कि सोने की तेजी थमने वाली नही है। आमतौर पर श्राद्ध के महीने में लोग सोना नही खरीदते है। लेकिन लोग इस तेजी में पैसा बनाने का कोई मौका नही छोडना चाहते है। खरीद थोडी कम तो हुई है, लेकिन बंद नही हुई है। अभी शादियों का मौसम आने वाला है, जिसमें सोने में तेजी देखने को मिलती है। कारोबारियों को भी भरोसा है कि महंगाई के बावजूद भी सोने की बिक्री में कमी नही आएगी। वहीं जानकारों का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक भी सोने में निवेश कर रहे है जिससे सोने में तेजी आई है। (खास ख़बर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें