कुल पेज दृश्य

2113031

12 सितंबर 2009

हरियाणा में भी खुशी से झूमे किसान, फसलों को फायदा

चंडीगढ़ September 11, 2009
लगातार बारिश से हरियाणा के किसान खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे खरीफ की फसलों को फायदा होगा। पूरे राज्य में पिछले 3 दिन से बारिश हो रही है।
राज्य में इस बारिश के मौसम के दौरान बारिश में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी, जो तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद घटकर 23 प्रतिशत रह गई है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे न केवल खरीफ की फसलों को फायदा होगा, बल्कि रबी की बुआई भी पहले शुरू हो सकेगी।
हरियाणा के कृषि निदेशक अनिल मलिक के मुताबिक अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक शनिवार तक बारिश होती है तो किसानों को भारी राहत मिलेगी और अगली फसलों को होने वाले फायदे से नुकसान की कु छ भरपाई हो जाएगी।
देर से हुई बारिश से सरसों, चना और रबी की अन्य फसलों की बुआई में फायदा होगा, जिनकी बुआई रबी के मौसम में होती है। मलिक ने उम्मीद जताई कि बारिश होने से खड़ी फसलों को कीड़े नहीं लगेंगे और किसानों द्वारा कीटनाशकों पर किया जाने वाला खर्च भी बचेगा।
राष्ट्रीय किसान संगठन के उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह थिंड ने कहा कि किसानों को तोरिया (सरसों की किस्म) की बुआई में मदद मिलेगी, जिसके लिए सरकार सक्रि य है और बड़े पैमाने पर बीज वितरित कर किसानों की मदद कर रही है। बारिश के बावजूद सूखा पीड़ित किसानों को दी जाने वाली सूखा राहत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य सरकार ने किसानों की मदद का ऐलान किया है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: