नई दिल्ली September 02, 2009
धान के रकबे में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी तक की गिरावट का असर आम लोगों के चावल पर दिखने लगा है। कीमत में रोजाना 20-40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
पिछले एक सप्ताह में परमल, शरबती, पीआर-11 जैसे चावलों के थोक दाम 1-1.5 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं। कारोबारियों के मुताबिक धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का असर भी चावल की कीमतों पर पड़ा है।
एपीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में देश भर में चावल की औसत कीमत में लगभग 230 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी है। कारोबारियों का कहना है कि धान में 25-30 फीसदी की गिरावट के अनुमान के बावजूद चावल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि सरकार के पास चावल के पर्याप्त भंडार है।
इस बात की भी संभावना है कि सरकार चावल की कीमत पर काबू रखने के लिए कभी भी 25 लाख टन चावल बाजार में भेज सकती है। ऐसे में चावल की कीमत और कम हो जाएगी। लिहाजा अब चावल के भाव बढ़ने की कोई आशंका नहीं है।
फिलहाल थोक बाजार में शरबती चावल की कीमत 16।50 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 17.75 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। वहीं परमल चावल 15-15.50 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। (बीएस हिन्दी)
03 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें