कुल पेज दृश्य

04 सितंबर 2009

मसालों के निर्यात में भारी गिरावट

कोच्चि September 03, 2009
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान मसालों का कुल निर्यात मात्रा के लिहाज से 14 फीसदी और कीमत के आधार पर 10 फीसदी गिरा है।
इस दौरान कुल 164215 टन मसालों का निर्यात किया गया, जिसकी कुल कीमत 1690.81 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल 189790 टन मसालों का निर्यात किया गया था, जिसकी कीमत 1880.88 करोड़ रुपये है।
चालू वित्त वर्ष में 4,35,000 टन मसालों के निर्यात का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी कीमत 4500 करोड़ रुपये है। मसाला बोर्ड के हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक लक्ष्य के 38 फीसदी हिस्से का निर्यात अब तक किया जा सका है।
जुलाई 2009 में मसाले का निर्यात 40,625 टन रहा, जिसकी कीमत 460.07 करोड़ रुपये थी। जुलाई 2008 में 38,975 टन मसालों का निर्यात हुआ, जिसकी कीमत 480.07 करोड़ रुपये था। मात्रा के लिहाज से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि मूल्य के आधार पर गिरावट दर्ज की गई।
इस महीने के दौरान जिन मसालों में सकारात्मक स्थिति रही, उनमें मिर्च, इलाचयी (छोटी), हल्दी, जायफल और जावित्री तथा लहसुन शामिल हैं। वहीं काली मिर्च, मिर्च, जीरा और वनीला में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा मसालों के तेल और जैतून के तेल में आशा के विपरीत गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारोबार में भारत का करीब एकाधिकार है।
तेल और जैतून के तेल में मात्रा के लिहाज से 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और मूल्य के हिसाब से 20 फीसदी की गिरावट आई। अप्रैल जुलाई के दौरान भी कालीमिर्च के निर्यात में गिरावट जारी रही और कुल 6750 टन निर्यात हुआ, जिसकी कीमत 102.32 करोड़ रुपये रही।
वहीं पिछले साल की समान अवधि में 9439 टन निर्यात किया गया था जिसकी कीमत 160.35 करोड़ रुपये थी। इसमें मात्रा के हिसाब से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
अप्रैल-जुलाई 09 के दौरान छोटी इलायची, बड़ी इलायची, हल्दी, धनिया, अजवाइन, सौंफ, लहसुन, जायफल, जावित्री, करी पावडर का निर्यात मात्रा और मूल्य दोनों के हिसाब से ज्यादा रहा।
मिर्च का निर्यात इस दौरान 55,000 टन रहा, जिसकी कीमत 342।03 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 81,000 टन मिर्च का निर्यात किया गया था, जिसकी कीमत 415.53 करोड़ रुपये रही। मिर्च के निर्यात में गिरावट की प्रमुख वजह यह रही कि पाकिस्तान में निर्यात नहीं हुआ। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: