कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2009

उत्तरी राज्यों से खाद्यान्न उठाव बढ़ा

पहली अक्टूबर से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2009-10 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे जाने वाले खाद्यान्न को रखने के लिए केंद्र सरकार ने खाद्यान्न उठाव में 25 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। राज्यों के दबाव में यह कदम उठाया गया है। हाल ही में सूखे पर प्रधानमंत्री द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों की जो बैठक बुलाई गई थी उसमें पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने सरकार से मांग की थी कि आने वाली खरीफ फसलों को रखने के लिए उनके राज्यों में रखे खाद्यान्न का उठाव किया जाए। केंद्रीय पूल में जुलाई के आखिर में गेहूं और चावल का करीब 504 लाख टन का स्टॉक मौजूद था।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि गोदामों में पर्याप्त जगह बनाने के लिए एफसीआई ने गेहूं और चावल का उठाव 25 फीसदी तक बढ़ा दिया है। सरकारी गोदामों में 316 लाख टन गेहूं और 187 लाख टन चावल का स्टॉक है। चालू खरीद सीजन में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 253 लाख टन गेहूं और 326 लाख टन चावल की रिकॉर्ड खरीद की है। पहली अक्टूबर से एफसीआई धान की एमएसपी पर खरीद शुरू करेगी। नए सीजन के लिए केंद्र सरकार ने धान के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर सामान्य किस्म के धान के लिए भाव 950 रुपये और ग्रेड-ए के लिए 980 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
एफसीआई के सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा स्टॉक पंजाब राज्य में है। पंजाब में 121।43 लाख टन गेहूं और 52.78 लाख टन चावल को मिलाकर कुल स्टॉक 174.12 लाख टन का है। इसके अलावा हरियाणा में 76.14 लाख टन गेहूं और 4.49 लाख टन चावल को मिलाकर कुल 80.63 लाख टन का स्टॉक मौजूद है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के सरकारी गोदामों में 26.64 लाख टन गेहूं और 16.77 लाख टन चावल को मिलाकर कुल स्टॉक 43.41 लाख टन का है। वहीं, राजस्थान में 14.64 लाख टन गेहूं और 0.7 लाख टन चावल के साथ कुल स्टॉक 14.71 लाख टन का है। मध्य प्रदेश में 22.51 लाख टन गेहूं और 1.69 लाख टन चावल को मिलाकर कुल स्टॉक 24.20 लाख टन का है। इसी तरह से छत्तीगढ़ में खाद्यान्न का कुल स्टॉक 52.96 लाख टन, महाराष्ट्र में 13.24 लाख टन, गुजरात में 4.62 लाख टन, बिहार में 5.23 लाख टन, पश्चिम बंगाल में 10.9 लाख टन और उड़ीसा में 13.88 लाख टन का स्टॉक मौजूद है। दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक में खाद्यान्न का कुल स्टॉक 4.19 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 35.02 लाख टन, तमिलनाडु में 14.59 लाख टन और कर्नाटक में 6.75 लाख टन मौजूद है। झारखंड के पास करीब 1.09 लाख टन, हिमाचल के पास 0.21 लाख टन और जम्मू-कश्मीर के पास 0.76 लाख टन का खाद्यान्न भंडार है। (बिज़नस भास्कर....र स रना)

कोई टिप्पणी नहीं: