कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2009

दमकते सोने ने एक बार फिर दिखाया नया दम

लगातार चढ़ रहे सोने के भाव ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया। घरेलू बाजार में सोना 16 हजार रुपये का आंकड़ा पार करके नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं, विदेशी बाजार में सोना तीसरी बार एक हजार डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर गया। हालांकि, इस तेजी से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 110 रुपये की तेजी के साथ 16,100 रुपये प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले गत 20 फरवरी को सोने ने 16,040 रुपये प्रति दस का उच्चतम स्तर छुआ था। चांदी के भाव भी 170 रुपये चढ़कर 25,870 रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर पर पहुंच गए। वहीं, लंदन के हाजिर बाजार में सोने के भाव 18 महीनों के उच्चतम स्तर 1007।20 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचे। यह तीसरा मौका है जब सोना 1000 डॉलर प्रति औंस के पार गया है। गत वर्ष मार्च में सोना 1,032.35 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। कारोबारियों और विश्लेषकों का कहना है कि सीजनल खरीदारों के लिए सोने में भारी तेजी अच्छी खबर नहीं है और यह सराफा बाजार में गिरावट का कारण बन सकती है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी सोने की तेजी को बल मिल रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तकरीबन 65 डॉलर प्रति औंस की जोरदार तेजी आ चुकी है। 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव 940 डॉलर प्रति औंस थे। गोयल ज्वैलर्स के प्रोपराइटर विमल कुमार गोयल ने बताया कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद सोने की मांग सामान्य से 50 फीसदी कम है। ऊंचे भाव के कारण ग्राहक नए गहने खरीदने के बजाय पुराने गहनों से ही आभूषण बनवा रहे हैं।आर आर फाइनेंशियल कंसल्टेंट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (इक्विटी और कमॉडिटी) साहिल जमन ने बताया कि सोने में तेजी का प्रमुख कारण डॉलर में चल रही कमजोरी है। वैसे भी ग्लोबल बाजार में मंदी का असर कम हो रहा है जिससे आगामी दिनों में सोने में और भी तेजी आने की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान देश के शेयर बाजारों में भी तेजी का दौर रहा है। आमतौर पर सोने के भाव और शेयर बाजार के सूचकांक विपरीत दिशा में चलते हैं। (बिज़नस भास्कर....र स रना)

कोई टिप्पणी नहीं: