नई दिल्ली: आने वाले दो-तीन हफ्तों में सोना 17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल हासिल कर सकता है। निवेशकों की ओर से डिमांड बढ़ने और डॉलर की कमजोरी से ऐसा होने के आसार हैं। जानकारों ने यह राय जाहिर की है। गौरतलब है कि 3 सितंबर को सोना अपने पिछले 7 महीनों के टॉप लेवल 15,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया। इसी दिन ग्लोबल मार्केट में भी सोना अपने करीब 7 महीने के टॉप लेवल 999।5 डॉलर प्रति आउंस (28.34 ग्राम)पर चला गया। ब्रोकरेज फर्म बोनांजा कमोडिटीज के वाइस प्रेजिडेंट तरुण सत्संगी कहते हैं - 'अगले 7 से 10 दिनों में सोना 16500 रुपये के लेवल को पार कर सकता
पीरियड में यह इंटरनैशनल मार्केट में 1080 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है। अगले 2 से 3 हफ्तों में इकनॉमिक रिकवरी के संकेतों से डॉलर के कमजोर पड़ने और निवेशकों की ओर से मांग बढ़ने से सोना 17000 की ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल कर सकता है।' सोना अब तक 16000 के लेवल को कई बार पार कर चुका है। पर वापस 16000 के नीचे आ गया है। सत्संगी के जैसी सोच रेलिगेयर कमोडिटीज के मेटल एंड एनर्जी इंचार्ज सोमनाथ डे की भी है। उनका कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने से सोने की कीमतें चढ़ेंगी। उनका कहना है कि जल्द ही देसी बाजारों में सोना 16200 रुपये प्रति 10 ग्राम और विदेशी बाजारों में 1010 डॉलर प्रति आउंस पर बिकेगा। जियोजीत बीएनपी परिबा के आनंद जेम्स का कहना है कि पिछले हफ्तों आए कई आंकड़े यह दर्शाते हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिलेगा। हालांकि उनका कहना है कि सोने की कीमतें बढ़ने से इस धातु के इंपोर्ट पर बुरा असर पड़ेगा। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें