कुल पेज दृश्य

19 अगस्त 2009

चीनी आपूर्ति पर चीनी उद्योग से वार्ता

नई दिल्ली। खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने राशन की दुकानों के जरिए चीनी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए चीनी उद्योग के प्रमुख कारोबारियों के साथ आज दूसरे दौर की वार्ता की।
सूत्रों ने बताया कि दो दौर की बैठक में जो समाधान सुझाए गए हैं उनमें राशन की दुकानों के लिए लेवी चीनी का कोटा बढ़ाना और अधिक गन्ना फसल उगाने के लिए किसानों को सहायता उपलब्ध कराने जैसे उपाय शामिल हैं। हालांकि, पवार और चीनी उद्योग दोनों ने कहा है कि वार्ता रचनात्मक रही है, लेकिन अभी आम सहमति कायम नहीं हो पाई है तथा किसी समझौते पर पहुंचने के लिए एक और बैठक इस सप्ताह होने की संभावना है।
बैठक में भारतीय चीनी मिल संघ के अध्यक्ष समीर सोमैया और निजी क्षेत्र की ओर से बजाज हिंदुस्तान के कुशाग्र बजाज तथा सहकारिता क्षेत्र से प्रकाश नाइकनावारे ने हिस्सा लिया था।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार आपूर्ति बढ़ाने के बारे में जो कह रही है और उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने के बारे में हम क्या सोचते हैं, हम इन दोनों के बीच संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि दुनिया में चीनी के सबसे बड़े खपतकर्ता के बतौर हमारे लिए हर साल अपनी घरेलू खपत के लिए चीनी के आयात पर निर्भर होना संभव नहीं है।
कल पहले दौर की वार्ता के बाद पवार ने कहा था कि वे [चीनी उद्योग] सरकार के साथ सहयोग करने और कुछ ऐसा समाधान तलाशने के लिए तैयार हैं, जहां हम खुले बाजार में और सार्वजनिक वितरण प्रणाली [पीडीएस] में उपलब्धता की स्थिति में सुधार लाने में सक्षम होंगे। (Jagran)

कोई टिप्पणी नहीं: